गांवों में पेयजल संकट लोग परेशान

पीजना में लोग पीने के पानी के लिए इंतजार करते
फ़िरोज़ खान
बारां 6 मार्च । बासथूनी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रेमनगर सहरिया बस्ती में लगे हैण्डपम खराब होने के कारण लोग पीने के पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है । ग्रामवासी घासीलाल सहरिया, केसरीलाल, छीतरलाल सहरिया ने बताया कि प्रेमनगर बस्ती में करीब 150 घर सहरिया समुदाय के निवास करते है । इन घरो के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही है । उंन्होने बताया कि बस्ती में जो हैण्डपम लगे हुए है । वह जवाब दे गए उनमे पानी की जगह हवा फेंक रहे है । उंन्होने बताया कि माता जी के चबूतरे के पास कोमल के मकान के सामने लगी मोटर ही चालू है । यह भी 15 मिनिट चलकर पानी छोड़ देती है । बस्ती में लगी एक ही मोटर चालू है । यह बीच बीच मे पानी छोड़ देती है । इस कारण लोग पानी के लिए परेशान हो रहे है । इसी तरह मा बाड़ी केंद्र के पास लगे हैण्डपम के खराब होने के कारण इसमें पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चे पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे है । उंन्होने बताया कि माता जी के पास लगी मोटर में 250 फुट पाइप लाइन डाल रखी है । उंन्होने कहा कि अगर इस मोटर 50 फुट लाइन और डाल दी जाए तो लोगो को पानी मिल सकता है । ग्रामवासियो ने बताया कि पशुओं के लिए भी पीने का पानी नसीब नही हो रहा है । उंन्होने बताया कि पशुओं के लिए मा बाड़ी के सामने एक खेळ का निर्माण करवाकर उसको मोटर से भर दिया जाए तो पशुओं को पीने का पानी मिल सकता है । देवेंद्र नागर ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण भी करवाया गया था मगर अधूरा रह जाने के कारण आजतक भी यह निर्माण पूरा नही हो सका है । इस कारण पशुओं को पीने का पानी नही मिल रहा है । इस सम्बंध में जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता जीवनलाल राठौर ने बताया की सिंगल पेज की मोटर ग्राम पंचायत के अधीन है । भु जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या आ रही है । इसके पानी का टेंकर शुरू करवा दिया जाएगा । वही पींजना पंचायत मुख्यालय पर भी पीने की समस्या आ रही है । शांति बाई खैरूआ, नंदकिशोर खैरूआ ने बताया कि हैण्डपम खराब पड़े हुए है । मोटरे भी कम कम पानी फेंक रही है । इस कारण लोग रात्रि के 2 बजे तक पीने के पानी के लिए रतजगा कर पानी का जुगाड़ कर पाते है । इन मोटरों में कम पानी होने के कारण लोगो की लंबी कतारें लगी रहती है । ग्रामवासियो ने पानी का टेंकर चलवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!