राजस्थान आई.टी. दिवस संबंधी पोस्टर का विमोचन

बीकानेर, 6 मार्च। जयपुर में 18 से 21 मार्च को आयोजित होने वाले राजस्थान आई.टी. दिवस के राज्य स्तरीय मेगा आयोजन के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कलक्टर कक्ष में पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों एवं आमजन को इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य में सूचना एवं तकनीकी में हुए विकास की वृहत जानकारी देने के साथ-साथ युवाओं को इस क्षेत्र में सक्रिय एवं सकारात्मक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करेगा।

उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी दीपक कुमार गोस्वामी ने बतलाया कि इस राज्य स्तरीय महाआयोजन में राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, इन्दिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान एवं जवाहर कला केन्द्र, जयपुर पर विभिन्न आयोजन एवं प्रतियोगिताऎं संचालित होंगी। 18 मार्च को 5.4 किलोमीटर की टेक्नोलॉजी रन का आयोजन होगा। 19 से 21 मार्च 2018 तक आई.टी. सोल्यूशन्स के क्रम में 36 घण्टों का सतत् कार्यक्रम ”हैकाथोन 4.0” का आयोजन राजस्थान कॉलेज परिसर में होगा, जिसमें आई.टी. के विद्यार्थी, विशेषज्ञ हिस्सा लेंगें। इस कॉन्टेस्ट में प्रथम पुरस्कार 15 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 10 लाख रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 7.5 लाख रूपये होगा। आयोजन के दौरान विभिन्न विषयों पर कार्यशालाऎं, प्रदर्शनी, लाईट एवं साउण्ड शो, क्विज एवं जॉब फेयर का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर भी 18 से 21 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत अटल सेवा केन्द्र एवं प्रत्येक पंचायत समिति स्थित आई.टी. केन्द्र पर कॉलेज एवं स्कूल के विद्यार्थी एवं अन्य प्रतिभागी ऑनलाईन क्विज कॉन्टेस्ट में भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। आयोजन के क्रम में राजस्थान युवा विकास प्रेरक विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों, महाविद्यालयों, एवं तकनीकी संस्थानों में सम्पर्क कर प्रतिभागियों का पंजीकरण करेंगे।

विमोचन कार्यक्रम में उपनिदेशक (आईटी) सत्येन्द्र सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अजय पिल्लई, डीएसओ गौतमचंद जैन, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता मेघारतन, उपविधि परामर्शी रामकिशन शर्मा उपस्थित रहे।

केरोसीन ब्लू डाईड की अधिकतम खुदरा विक्रय दर निर्धारित
बीकानेर, 6 मार्च। केरोसीन (उपयोग, निबंधन, कीमत, नियतन) आदेश 1993 के खंड 2 (डी)(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा केरोसीन ब्लू डाईड (सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत) की अधिकतम खुदरा विक्रय दर 26.40 रूपए प्रति लीटर (जीएसटी सहित) समस्त खर्चों को सम्मिलित कर निर्धारित की गई है।

error: Content is protected !!