बीकानेर, 8 मार्च। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरूवार को झुंझुनूं मेें राष्ट्रीय पोषण मिशन के शुभारम्भ व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के विस्तार समारोह का सीधा प्रसारण, सूचना केन्द्र में विद्यार्थियों व आमजन को एलईडी टीवी के माध्यम से दिखाया गया। दर्शकों ने श्री मोदी के भाषण को अत्यन्त ज्ञानवर्धक, प्रेरणास्पद व उपयोगी बताया। समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे तथा केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने भी महिला सशक्तीकरण व महिला कल्याणकारी योजनाओं पर विचार व्यक्त किए।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के सम्बन्ध में बैठक 13 मार्च को
बीकानेर, 8 मार्च। रबी विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के सम्बन्ध में 13 मार्च को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला रसद अधिकारी गौतमचंद जैन ने दी।
ग्राम डंडकला के उचित मूल्य दुकानदार को जारी प्राधिकार-पत्र निलम्बित
बीकानेर, 8 मार्च। कोलायत तहसील के ग्राम डंडकला (गोकुल) के उचित मूल्य दुकानदार भूराराम (पोस संख्या 26794) द्वारा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आवंटित राशन सामग्री के वितरण कार्य में अनियमितताएं करने के कारण राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार-पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
जिला रसद अधिकारी गौतमचंद जैन ने बताया कि उक्त क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राशन सामग्री वितरण कार्य हेतु कोलायत तहसील के ग्राम बांगड़सर के उचित मूल्य दुकानदार रामसिंह (पोस संख्या 2318) को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अधिकृत किया गया है। रामसिंह को निर्देशित किया गया है कि वे नियमानुसार गेहूं, चीनी व केरोसीन तेल का उठाव कर, उपभोक्ताओं को वितरण सुनिश्चित करें।