महिलाओं में विधिक जागरूकता के क्रम में शिविरों का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, माननीय श्री पवन कुमार अग्रवाल बीकानेर के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लीगल अवैयरनेस टीम के पैनल अधिवक्तागण व पीएलवीगण के द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों पर महिलाओं में विधिक जागरूकता के क्रम में शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण अधि., मातृत्व संबंधी लाभ के अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या, समान वेतन का अधिकार, बाल-विवाह, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, पीड़ित प्रतिकर स्कीम व जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएलवी श्री अनिल तिवारी द्वारा 6 माह से पेंशन विभाग में वृद्धावस्था पेंशन हेतु चक्कर लगाती महिला की पेंशन शुरू करवाई। उक्त शिविर अधिवक्ता कुलदीप जनसेवी, कृष्णा जनसेवी, मनोज सुरोलिया, केदार सारस्वत, गणेश टाक व पीएलवी अनिल तिवारी, प्रतिमा तिवारी, सलोनी शेखावत, महबूब अली के द्वारा आयोजित किए गए।
(पवन कुमार अग्रवाल)
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
पूर्णकालिक सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
बीकानेर

error: Content is protected !!