जंजीरो से कब होगा आज़ाद

फ़िरोज़ खान
बारां 11 मार्च । काकड़दा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सहरिया बस्ती में रामचरण सहरिया का परिवार निवास करता है । यह परिवार लम्बे समय से परेशान है । उन्होंने बताया कि मेरा लड़का लोकेश 2 -3 वर्ष का था तब से मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है । यह बोलता भी नही है । मोन रहता है । इसको एक पेड़ से जंजीर से बांध रखा है । अगर इसको खोल दिया जाए तो यह किसी के साथ भी घटना घटित कर सकता है । मोहल्ले के लोग भी डरे हुए रहते है । इसने घर वालो को भी कई बार घायल कर दिया । पिता ने बताया कि इसका कोटा में काफी इलाज भी करवाया गया मगर उसके बाद भी यह ठीक नही हुआ । परिवार के लोगो को इसकी रखवाली करना पड़ता है । कई बार तो इसने जंजीर को तुड़वा भी लिया । वही पिता व माता के ऊपर हमला कर रखा है । लोकेश सहरिया को एक पेड़ से जंजीर से बांध रखा है । यही खाना पीना, सोना है । दिन रात इसको इसी तरह बांधकर रखना पड़ता है । वहीं रात्रि व दिन के समय एक व्यक्ति इसके आस पास ही रहता है । अगर यह बिगड़ जाए तो बस में नही आता है । और चिल्लाता है । 9-10 साल पूरा परिवार परेशान है । रामचरण सहरिया ने बताया कि मेरे दो लड़के है बड़ा लड़का राकेश है जिसने बीएड कर रखा है । और छोटा लड़का लोकेश है जिसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है । इसको यह बीमारी बचपन से ही है । घर वालो का कहना है कि आखिर कब तक इसका इलाज करवाये । डॉ बोलते है इसको घर ले जाओ इसको भर्ती भी नही रखते है । दिनों दिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है । मेहनत मजदूरी करें या इसकी रखवाली करें । इस सम्बंध में उपखंड अधिकारी गोपाल मीणा किशनगंज का कहना है कि इस तरह का मामला मेरे जानकारी में नही है,एच आर टी सी बारां के द्वारा ही जानकारी मिली है । इस मामले की जानकारी करवाकर हरसंभव मदद की जावेगी ।

error: Content is protected !!