रविवार, 11 मार्च को होगा विशाल सिन्धु मेला एवं रक्तदान शिविर

जयपुर 10 मार्च 2018,
चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति महानगर जयपुर के तत्वाधान में गोपाल कृष्ण सेवा समिति, पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत महानगर जयपुर, युवा जागृति संगठन एवं अन्य संस्थाओं द्वारा रविवार, 11 मार्च को प्रातः 10 बजे 11 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य समन्वयक ईश्वर मेहरचन्दानी, संयोजक चन्द्रप्रकाश खेतानी ने बताया कि प्रेमप्रकाश मन्दिर सिन्धी कॉलोनी राजापार्क, श्री झूलेलाल मन्दिर कंवर नगर, गीता मन्दिर सेक्टर 2 जवाहर नगर, न्यू आनन्द गार्डन जयसिंहपुरा खोर, माता अम्बी देवी सिन्धी धर्मशाला सेक्टर 2 मालवीय नगर, स्वामी सर्वानन्द हाल नाहरी का नाका, बटर फ्लाई बैंगल्स संसारचन्द्र रोड, झूलेलाल मन्दिर, डी-ब्लॉक, विद्याधर नगर, जयपुर स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। संयोजक दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि 1100 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
विशाल सिन्धु मेला रविवार को
रविवार, 11 मार्च को ही शाम को 4 बजे आदर्श नगर के दशहरा मैदान में विशाल सिन्धु मेला भरेगा। प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि सिन्धी छेज नृत्य का प्रदर्शन होगा। अमरापुरा दरबार, झूलेलाल मन्दिर की ओर से प्रसादी वितरित होगी। मेला स्थल सिन्धी व्यंजनों की खुशबू से महक उठेगा।
शनिवार, 10 मार्च को अग्रवाल फार्म स्थित सेक्टर 12 के सामुदायिक केन्द्र में बच्चों के लिए जलेबी दौड़, फिरि फिरि सोंटो दबली पई खिणके….., कुर्सी दौड़ बाधा दौड़ आयोजित हुए। महिलाओं के लिए भी खेल आयोजित हुए। प्रिया ज्ञानानी, मुकेश लख्यानी के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सिन्धी गीत, नृत्य नाटक प्रस्तुत किए गए। अतिथियों को सम्मानित किया गया।
तुलसी संगतानी
प्रवक्ता
9829061757

error: Content is protected !!