जयपुर में 14 अप्रैल को होगा रन फ़ॉर इक्वलिटी का आयोजन

गत वर्ष की तरह इस बार भी एकता नवनिर्माण ट्रस्ट जयपुर के तत्वाधान में भारतरत्न बोधिसत्त्व बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती के अवसर पर रन फ़ॉर इक्वलिटी का आयोजन 14.04.18 को कर रहा है। ये दौड़ समाज मे एकता, अंखडता, सौहार्द और भाईचारा को बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही है। एकता ट्रस्ट समाज में भेदभाव को मिटाने एवं जातिविहीन समाज बनाने के लिए प्रतिबध्द है। ये दौड़ विभिन्न वर्ग के लोगो द्वारा समाज मे समानता एवम भाईचारा फैलाने का संदेश है।एकता नवनिर्माण के अध्यक्ष श्री मोविल जीनवाल एवम ट्रस्टी श्री अरविंद हिंगोनिया ने इस दौड़ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस पुनीत कार्य मे न केवल विभिन्न वर्ग के लोग बल्कि काफी संगठन भी अपना सहयोग दे रहे है।क्रिकेटर इरफान पठान,फिल्मी कलाकार गोविंदा ओर जॉनी लीवर ,अजमेर से अपना बाजार महाप्रबंधक श्री राजीव काजोत व सहकारिता निरीक्षक श्रीमती गायत्री रेडिया सुनारीवाल ने भी इस मेराथन में भाग लेने के लिए सभी भारतीयों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर समानता व समरसता का परिचय दे। गत वर्ष की भांति जयपुर पुलिस इस मिशन में अपना सहयोग हमे दे रही है साथ ही जयपुर नगर निगम, CISF जयपुर यूनिट, CRPF जयपुर यूनिट, पिंकसिटी मैराथन समूह, जयपुर रनर्स क्लब भी इस संदेश को फैलाने में हमारा सहयोग कर रहे है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 29-01-18 से शुरू हो चके हैं जो 31-03-18 तक खुले रहेंगे। सभी से अनुरोध है कि इस रन फ़ॉर इक्वलिटी में शामिल होकर यह संदेश जन जन तक पहुचाये। इस दौड़ में इस बार 3 श्रेणियां है, 5KM, 10KM, 21.09KM। सभी अपना रजिस्ट्रेशन www.ektatrust.org.in पर करा सकते हैं।

error: Content is protected !!