केलवाड़ा महिला चिकित्सक के खिलाफ ज्ञापन दिया

फ़िरोज़ खान
बारां 15 मार्च । केलवाड़ा चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओ को लेकर केलवाड़ा के सभी पत्रकार अस्पताल में कवरेज करने गए थे, तो चिकित्सा प्रभारी संतोष बेरवाल ने मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए अपशब्दो का प्रयोग किया और हमला करने की दृष्टि से स्टाफ को बुला लिया और पुलिस को को गलत सूचना देकर मीडियाकर्मियों को आतंकी बताकर पुलिस को बुलाया और बन्द करवाने को धमकाया जब पुलिस ने वहां जाकर देखा तो यह सभी मीडियाकर्मी निकले । आईएफडब्ल्यूजे इस घटना की निंदा करती है । इस घटना से क्षेत्र के पत्रकारों में रोष व्याप्त है । इसको लेकर गुरुवार को आईएफडब्ल्यूजे शाहाबाद उपखंड मुख्यालय की टीम ने जिलाध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार रामकिशन मीणा शाहाबाद को दिया । ज्ञापन में मांग की गई कि केलवाड़ा महिला चिकित्सक संतोष बरवाल के खिलाफ उचित कार्यवाही की जावे अन्यथा आईएफडब्ल्यूजे के नेतृत्व में आंदोलन किया जावेगा । ज्ञापन देने वालो में शाहाबाद ब्लॉक अध्यक्ष पदम गोस्वामी, हुक्मदत भार्गव, संजय ओझा, महेंद्र तोमर, हरिओम मेहता, चीकू राठौर, अरविंद मेहता, लेखराज शर्मा, राजेन्द्र गौतम, अनिल भार्गव, ललित पंकज, ललित वर्मा, आदि थे ।

error: Content is protected !!