सरपंच संघ की प्रदेष स्तरीय बैठक आज जयपुर में

16 व 17 मार्च को होने वाली शेष ग्रामसभाओं का बहिष्कार
बाडमेर 15 मार्च
राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर सभी जिलों की कार्यकारिणी एवम ब्लॉक स्तरीय कार्यकरिणी की बैठक 16 मार्च 2018 को जयपुर स्थित होटल कोहिनूर में रखी गयी हैं। जिसमें प्रदेषभर के सरपंचगण भाग लेगें। राजस्थान में भाजपानीत सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 दिसम्बर 2016 को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं, मंत्री व पंचायतीराज के अधिकारियों द्वारा बार बार लिखित में समझौते करने के बावजूद आज तक न तो आदेश प्रसारित हुए है और न ही नरेगा के सामग्री मद का भुगतान हुआ है। जिसके कारण सरपंच संघ विरोध कर रहा है।
इसी वर्ष विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 23 फरवरी को पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार गोयल की उपस्थित में किए गए समझौते के दौरान 15 मार्च तक सभी आदेश प्रकाशित करने की बात से अधिकारीजन फिर से मुकर गए है । इसी बीच राजस्थान ग्रामसेवक संघ के भी 5 मार्च से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बहिष्कार के चलते बाड़मेर जिले में तीन चैथाई ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में प्राप्त आपत्तियों निस्तारण की ग्राम सभाएं आयोजित नही हो सकी हैं। जहाँ पर भी ग्रामसभाएं होना दर्शाया गया हैं वो विकास अधिकारियों ने अपने स्तर से झूठे आंकड़े प्रशासन की वाहवाही के लिए भेजे है। जिला प्रशासन 16 एवम 17 मार्च को शेष रही ग्राम पंचायत में ग्रामसभाओ की खानापूर्ति पर तुली हुई हैं। जिन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामसभाएं 16 व 17 मार्च को होनी है उन पंचायतों के ग्रामसेवक सामुहिक अवकाष पर रहेगें।

उगमसिंह
जिलाध्यक्ष
सरपंच संघ बाड़मेर

error: Content is protected !!