शहीद हेमूं कालानी जयंती मनाई

बीकानेर 23 मार्च 2018। भारतीय सिन्धु सभा महानगर के तत्वावधान में शुक्रवार को सबसे छोटी आयु और सिन्ध के अमर शहीद हेमूं कालानी की जयंती समारोह पूर्वक साईं बाबा मंदिर सुदर्शना नगर में मनाई गई। आयोजन में झूलेलाल सेवा समिति पवनपुरी, साईं मंदिर के प्रतिनिधियों, संत कंवरराम सिन्धी समाज ट्रस्ट, सुजागु सिन्धी परिवार, अमरलाल मंदिर ट्रस्ट, विश्वास वाचनालय के पदाधिकारियों ने शहीद हेमूं की मंदिर में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान प्रदेश की ओर से प्रकाशित अमर शहीद हेमूं कालानी विषयक ब्रॉॅशर का लोकार्पण हीरालाल रिझवानी, विजय ऐलानी, लक्ष्मण किशनानी, केशव खत्री, श्याम आहूजा द्वारा किया गया। किशन सदारंगानी, तेजप्रकाश वलीरमानी ने बताया कि ब्रॉशर में हेमूं की जीवनी व बलिदान, शहीद भगत सिंह व हेमूं की माता की संयुक्त दुर्लभ फोटो, शहीद हेमूं द्वारा रेललाइन उखाड़कर अंग्रेजों को शिकस्त देने के प्रयास के समय के दृश्य का रेखाचित्र आदि युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से समाहित किए गए हैं। समारोह में हेमूं कालानी को समर्पित करते हुए देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति टीकम पारवानी, महादेव बालानी, विजय ग्वालानी, हासानंद मंघवानी, सुरेश केशवानी, दुर्गादास सदारंगानी आदि ने दी। कार्यक्रम में घनश्याम सदारंगानी, पुजारी सोनू महाराज, सुगमचंद तुलसियानी, बाल कलाकार यश केशवानी, रिर्धम मंघवानी, जगदीश गंगवानी, रतन गिडवानी ने शहीद हेमूं की शहादत संबंधी जानकारी साझा की।

– मोहन थानवी ,
– किशन सदारंगानी

error: Content is protected !!