नाल/ बीकानेर 27 मार्च 18।
बीकानेर के नाल सिविल एयर पोर्ट से अलायन्स एयर के 72 सीटों के हवाई जहाज की मंगलवार दोपहर को शरुआत की गयी।.मुख्य अतिथि नाल एयर फोर्स के एयर कोमोडोर रजत मोहन,वायु कमांडिंग ऑफिशर नाल एयर फोर्स ने दीप प्रज्वलित किया। विशिष्टट अतिथि आर ए सी के कमांडेंट बने सिह थे व अध्यक्षता एयर पोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा ने की। अतिथि विंग कमांडर वेंकटेश,नाल थानाधिकारी धरम पुनिया,पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी अलायन्स एयर के मैनेजर एम के तनेजा थे । ,इस अवसर पर उप प्रबन्धक सौरभ भारद्वाज,इंजीनियर नरेंद्र चोधरी, चीफ सुरछा अधिकारी पंकज सैनी, चीफ एवीयन्स ऑफिशर हिमांशु शर्मा,उप सुरछा अधिकारी विजय पाल रोझ,पुनीत शर्मा सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे
शिड्यूल.:
हवाई जहाज 11,45 बजे नाल से उड़ेगा जयपुर के लिये,12,45 बजे जयपुर पहुचेगा, वहां से 1,15 बजे जयपुर से रवाना होगा वापिस,2,15 बजे बीकानेर पहुचेगा ओर 2,45 बजे दिली के लिए उड़ान भरेगा,दिली से सवेरे 9,45 बजे उड़ेगा जो सवेरे 11,15 बजे नाल पहुचेगा
इतने आए- गये
: 56 जयपुर गए,47 जयपुर से आये प्रथम दिन यात्री
कम से कम किराया
1050 रुपये
याद रहे :-
सरकार की उड़ान योजना के तहत एयर इंडिया की अलायंस एयर की जयपुर से बीकानेर के लिए पहली डायरेक्ट फ्लाइट्स का संचालन 27 मार्च से शुरू हुआ है।
यह बीकानेर के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शुरू होने वाला पहला 72 सीटर बड़ा एटीआर विमान है।
अभी बीकानेर के लिए सुप्रीम एयरलाइंस की सिर्फ 9 सीटर फ्लाइट ही संचालित हो रही है। इंट्रा स्टेट हवाई सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पिछले साल 4 अक्टूबर को की थी। इसके तहत अभी जयपुर से जोधपुर, जैसलमेर, कोटा, उदयपुर सहित अन्य शहरों के लिए फ्लाइट संचालित की जा रही है ।
– मोहन थानवी