रोजगार के अभाव में लोग पलायन पर, लोगो को काम की जरूरत

फ़िरोज़ खान
बारां 5 अप्रेल । बीलखेड़ा डांग ग्राम पंचायत के गांव हरिनगर के लोगो को समय पर मनरेगा का काम नही मिलने के कारण अधिकांश लोग पलायन कर गए है । गांव में 385 परिवार निवास करते है । यह सभी सहरिया समुदाय के है । जालम सहरिया व हल्कू सहरिया ने बताया कि लम्बे समय यहां के लोगो को मनरेगा में रोजगार नही मिला है । जो लोग बचे है उनको रोजगार की जरूरत है । उंन्होने बताया कि इस गांव की कोई सुनने वाला नही है । यह गांव बारां जिले के अंतिम छोर बसा हुआ है । इस सम्बंध में मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिपाल सिंह मीणा ने बताया कि पीले रंग के नए जॉबकार्ड आये है इनको 1अप्रेल से दिए जा रहे है । इस नए जॉबकार्ड में श्रमिक कॉलम दिए है ताकि श्रमिक को पता चल जाएगा मेने कितने दिन काम किया है । और जितने दिन काम किया उतने दिन के कालम कट जाएंगे । उंन्होने कहा कि नए जॉबकार्ड जारी कर इनके आवेदन लेकर काम दे दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!