फ़िरोज़ खान
बारां 6 अप्रेल । शाहाबाद ब्लॉक के बमनगंवा निवासी सहरिया महिला के घर मे सिलेंडर के भभकने से आग से घर का सामान जलकर नष्ट हो गया । बमनगंवा निवासी उम्मेद सिंह ने बताया कि 5 अप्रेल को रात्रि को अन्नो पत्नी सरवन सहरिया कच्चे घर मे खाना बना रही थी । इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई । जिससे घर मे रखे सभी सामान व नगदी रुपए जलकर खाक हो गए । दोनों पति पत्नी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है । अन्नो बाई को प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत सितंबर माह में यह गैस सिलेंडर मिला था । गांव के लोगो ने प्रसाशन से पीड़ित को राहत दिलाने की मांग की है ।