पींजना में पानी के टेंकर शुरू लोगो को मिला पीने का पानी

खबर का असर

फ़िरोज़ खान
बारां 7 अप्रेल । पींजना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गर्मी के मौसम में भु जलस्तर नीचे चले जाने के कारण लोगो को पानी नही मिल रहा था । जो नलकूप लगे हुए थे । वह भी कम कम पानी दे रहे है । ऐसे में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई थी । जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जीवन लाल राठौर ने बताया कि पींजना पंचायत मुख्यालय पर चार वार्डो में अलग अलग समय पर एक टेंकर से पेयजल की आपूर्ति शुक्रवार शाम से शुरु कर दी गयी है । इस गांव में करीब 840 परिवार खैरूआ समुदाय के निवास करते है । इस कारण चार टेंकर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है । ज्ञात रहे कि 6 अप्रेल को पेयजल संकट की खबर प्रकाशित की गई थी । उसके बाद जलदाय विभाग ने टेंकर से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी है । लोगो ने बताया कि पूर्व में महिलाएं रतजगा कर पानी भर रही थी । क्योंकि जो नलकूप लगे हुए है,वह दिनों दिन गर्मी का तापमान बढ़ रहा है,वैसे ही पानी की समस्या गांव में बढ़ती जा रही है । इसी तरह सकरावादा पंचायत के गांव खेरुना सहरिया बस्ती में लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है । बाबूलाल सहरिया, फूलवती, नटी बाई, कमला बाई, रेवड़ीलाल सहरिया ने बताया कि करीब 55 परिवार निवास करते है । बस्ती में लगे एक मात्र हैण्डपम में पानी नही आ रहा है । वही एक नलकूप लगा हुआ है । जिसमें भी कम कम पानी आता है । वह बिजली आयी तो पानी मिलेगा । इस कारण लोगो को घन्टो तक इंतजार करना पड़ता है । उंन्होने बताया कि बस्ती में अगर ग्राम पंचायत द्वारा एक नलकूप लगा दिया जाए तो लोगो को राहत मिल सकती है । या फिर उन्होंने पानी का टेंकर शुरू करने की मांग की है । इसी तरह बजरंगढ़ के प्रेमपुरा गांव में भी टेंकर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है । सुरेंद्र ,शांति बाई ने टेंकर के फेरे बढ़ाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!