दस वर्षों में खाजूवाला विधानसभा में मूलभूत समस्याओं का हुआ समाधान

बीकानेर, 8 अप्रैल। खाजूवाला विधायक एवं ससदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने रविवार को लगातार आठवें दिन खाजूवाला विधानसभा की ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई व जनसंपर्क किया। इसके साथ ही विधायक ने विकास कार्यों के उद्घाटन भी किए।
संसदीय सचिव प्रवक्ता राकेश सिंह साहोत्रा ने बताया कि रविवार को विधानसभा के दौरे के दौरान आडूरी के अनाज भण्डार केन्द्र, सामुदायिक भवन व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी के उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह मे बोलते हुए संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधरा राजे ने गरीब मजदूर व किसान का ध्यान रखा है। किसानों के अरबों के कर्ज माफ किए। सोलर व डिग्गी की सब्सिडी बढ़ाई। समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने की खरीद कर रही है। सरकार द्वारा किसान एवं मजदूर वर्ग के हित को ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि साथ खाजूवाला विधानसभा के 55 विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है। पूगल अस्पताल को क्रमोन्नत और बिल्डिंग के लिए 5 करोड़ 25 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पूगल में विद्युत निगम का सहायक अभियंता स्तर कार्यालय खुलवाया। इसके साथ ही पूगल के 710 आरडी पर 132 केवी जीएसएस स्वीकृत किया व बजट दिया। गोकुलगढ़ में पहुंचने पर ग्रामीणों ने बिजली, पानी आदि की समस्याएं बताई, तो संसदीय सचिव ने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पानी बिजली आदि मूलभूत समस्याओं की शिकायतें दोबारा ना आए। जनसमस्याएं सुनते हुए किसानों की समस्याओं का हाथो-हाथ समाधान करवाया। रविवार को डाॅ. मेघवाल ने पीरणवाला, 17 केएचएम, कुम्हारों का डेरा, 22केएलडी, गोकुलगढ़, 26बीएलडी व 23बीएलडी आदि गांवों का दौर कर जनसमस्याएं सुनीं।
दौरे के दौरान यह रहे उपस्थित
इस दौरान पूगल उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक, तहसीलदार महावीर प्रसाद, पंचायत प्रसार अधिकारी विजय सिंह, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय वर्मा, कनिष्ठ अभियंता सुरेश आर्य, विद्युत निगम के सहायक अभियंता सोनमदत्ता, वन विभाग डेलीतलाई रेन्जर अजीतसिह, प्रधानाध्यापक संजय गिरधर, देवीलाल मेघवाल, दन्तोर सरपंच राकेश चितलागिया, 17 केएचएम सरपंच खानुराम मेघवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भंवरदास स्वामी, सवाईसिह, शम्मू खान, अनवर खान, भूप भाम्भु, प्रेमदान चारण आदि साथ रहे।
—–
श्री मेघवाल सोमवार को करेंगे सांसद कोष और सीएसआर से हुए विकास कार्यो का लोकार्पण
बीकानेर, 8 अप्रैल। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सोमवार को के हेमेरा, गाढ़वाला और रामसर में सांसद निधि से हुए विकास कार्यो एवं निर्मित लोक परिसम्पतियों का उद्घाटन एवं लोकार्पण करेंगे। ग्राम पंचायत हेमेरा, गाढ़वाला और रामसर में सीएसआर फण्ड से स्थापित मुख्य मार्गों पर लगी सोलर लाईटों का लोकार्पण एवं जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी साथ रहेंगे।

error: Content is protected !!