प्रशासन आया हरकत में और की शीघ्र कार्रवाई

25 अप्रैल को भागीरथ नंदिनी के तत्वाधान में जिला कलेक्टर को दिये गये ज्ञापन में प्रशासन ने शीघ्रता से गंदे पानी की झीलों मे पनप रहे मच्छरों की रोकथाम के लिए सीएमएचओ ऑफिस आज हरकत में आया भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि सीएमएचओ ऑफिस से कई कर्मचारी आज गंदे पानी की झीलों में कई प्रकार के मिक्स लिक्विड डालने के लिए आए जिससे मच्छर पैदा ही ना हो मच्छरों से निजात दिलाने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजकुमार किराडू ने बताया कि सीएमएचओ अधिकारी ने आज एक लिखित में पत्र जारी किया और कहा कि 10 दिन के बाद वहां पर पार्किंग की व्यवस्था होगी और यह लिक्विड सारी जिलों में निरंतर डाला जाएगा जिससे मच्छरों से निजात मिलेगी उसके लिए एक कर्मचारी को निरंतर ड्यूटी पर लगा दिया गया है और आज 5 झीलों के अंदर लिक्विड डाला गया सुजानदेसर दो नंबर ट्यूबेल कृष्णा पैलेस के पीछे ब्राह्मणों के मोहल्ले के पास ट्रीटमेंट प्लांट सोमारनाथ नाथ जी कुटिया के पास वाली झील चांदमल जी बाग के पास वाली झील मोडाराम जी के भट्टे और छोटी-मोटी गंदे पानी की झीलों में भी यह लिक्विड डाला गया अगर इन जिलों का अतिशीघ्र निस्तारण नहीं किया गया इस गंदे पानी की झीलों में पंपिंग लगाकर के गोचर भूमि के अंदर सिंचाई के लिए काम नहीं लिया गया तो हम अनिश्चितकालीन बड़ा आंदोलन धरना करेंगे जिसकी तमाम जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी जिलों में लिक्विड डालते वक्त उपस्थित भागीरथ नंदिनी के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण मन्नू सेवक, जय दयाल गोदारा ,पार्षद हजारी देवड़ा, टिकु राम मेघवाल, भीखाराम कड़ेला, एजाज पठान, नवीन डूडी ,किशन किराडू ,पिंटू गहलोत, इंद्र कच्छावा, जय नारायण सांखला, स्थानीय सुजानदेसर निवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे

error: Content is protected !!