विधायक जोशी ने हनुमान मन्दिर में की आरती

विधायक डॉ. गोपाल जोशी बीकानेर (पश्चिम) ने मोहता चौक में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मन्दिर में की आरती व आस-पास के क्षेत्रो में किया जनसम्पर्क हुआ भव्य स्वागत
22.04.2018। डॉ. गोपाल जोशी, विधायक बीकानेर (पश्चिम) ने आज मोहता चौक स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर में सायंकाल की आरती में हिस्सा लिया व आरती कर आषीर्वाद ग्रहण किया व बीकानेर के विकास की प्रार्थना की बाद में पास में स्थित बीकानेर की मषहूर रबड़ी से वहाँ के निवासियों ने विधायक को रबड़ी खिलाकर स्वागत किया व आभार व्यक्त किया। स्वागत मनका महाराज, लक्ष्मीनारायण जोषी, फरसा महाराज, कोहिनूर हर्ष, श्यामसुन्दर ओझा, रघु जोषी, गिरधर जोषी, अषोक कुमार, आषीष जोषी, संजय, कन्हैयालाल भादाणी, हेमन्त सेवग, गिरधर मोहता, मनोज हर्ष, षिवरतन, विजय पुरोहित, संजय जोषी, गौरीषंकर जोषी, सत्यनारायण जोषी, देवकिषन संुथार ने स्वागत किया।
विधायक ने आस-पास के क्षेत्र में भ्रमण किया और वहां की समस्याओं को चिन्हित कर तुरन्त निस्तारण का आष्वासन दिया।
विधायक डॉ. जोषी के साथ विजयमोहन जोषी, गिरीराज जोषी (पार्षद), दुलीचंद शर्मा (पार्षद), बालकिषन व्यास, कमल आचार्य मोहित रंगा आदि उपस्थित थे।

विजय मोहन जोषी

error: Content is protected !!