जूनियर सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता 2018 का शुभारम्भ

बीकानेर। जिला स्तरीय जूनियर सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता 2018 का शुभारम्भ आज साय 4 बजे mm ग्राउंड स्थित राजीव गांधी तरण ताल पर हुआ उद्घाटनकर्ताबी श्री हीरालाल हर्ष व् एन डी रंगा ने प्रतियोगिता आयोजन सचिव गिरिराज जोशी ने बताया की mm ग्राउंड स्थित राजीव गांधी तरण ताल पर आज प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालक वर्ग प्रथम में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित हुई जिसमें लंबी दूरी की 800 मीटर फ्रीस्टाइल बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया केशव बिस्सा दूसरा स्थान प्राप्त किया सूर्यांश तिवारी तीसरा स्थान प्राप्त किया प्रेम रतन जोशी व 400 मीटर फ्रीस्टाइल में केशव बिस्सा प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे दुष्यंत ओझा तीसरे स्थान पर है सूर्यांश तिवारी सौ मीटर बैंक स्टॉक में प्रथम स्थान पर है दर्शन बिस्सा द्वितीय स्थान पर प्रेमरतन तथा तृतीय स्थान पर सूर्यांश रहे बालक वर्ग द्वितीय मैं 50 मीटर फ्रीस्टाइल मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया चिराग चौहान द्वितीय स्थान पर मयंक पुरोहित तथा तृतीय स्थान पर देव बिस्सा रहे सौ मीटर फ्रीस्टाइल में शशांक प्रथम देव द्वितीय तथा मयंक तृतीय स्थान पर रहे बालक वर्ग तृतीय में सौ मीटर फ्रीस्टाइल मैं लोकेश प्रथम राज्यवर्धन द्वितीय स्थान पर इसी ग्रुप में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में लोकेश प्रथम तन्मय द्वितीय तथा राज्यवर्धन तीसरे स्थान पर रहे वही बालक वर्ग चतुर्थ में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रथम स्थान पर रहे मधुर स्वामी द्वितीय स्थान पर रहे यशवीर सिंह व तीसरे स्थान पर रहे नवीन बालिका वर्ग में 100 मीटर बैक स्ट्रोक में नैऋति एस व्यास प्रथम भजनिता साध द्वितीय यामिनी उपाध्याय तृतीय स्थान पर रही वह इसी वर्ग में 400 मीटर फ्रीस्टाइल में भजनिता साध प्रथम नैऋति द्वितीय व यामिनी तृतीय स्थान पर रही प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण कल दिनांक 8 मई को 5:30 तरणताल पर रखा गया है।

error: Content is protected !!