न्याय आपके द्वार अभियान में निस्तारित हुए 871 प्रकरण

बीकानेर, 23 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हुए शिविरों में 871 प्रकरण निस्तारित किए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया कि उपखंड स्तर पर आयोजित राजस्व शिविरों के तहत लूनकरनसर में 8, श्रीडूंगरगढ़ में 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें धारा 136 के 6, धारा 88 के 5, एक्ट 83, 183 212 का 1 प्रकरण शामिल है।
भाकर ने बताया कि तहसीलदार राजस्व न्यायालयों के तहत कुल 859 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें श्रीडूंगरगढ में 180, कोलायत के 286, नोखा में 92, लूणकरनसर में 196, बीकानेर में 106 प्रकरण निस्तारित हुए। इनमें से धारा 135 के 155, खाता दुरूस्ती के 4, खाता विभाजन के 24, सीमाज्ञान के 3, रेवेन्यू काॅपी के 139 तथा अन्य 534 प्रकरण शामिल है।

error: Content is protected !!