न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 23 मई। जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना और सरसों खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने राजफैड के अधिकारियों को गेहूं खरीद का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का रजिस्टे्रशन किया गया है, उनके गेहूं निर्धारित तिथि तक खरीद करने एवं भुगतान शीघ्र करना सुनिश्चित करें। खरीदा गया गेहूं अविलम्ब गोदामों में भिजवाने को कहा। जिला रसद अधिकारी गौतम चंद जैन ने बताया कि जिले मे 5 खरीद केन्द्र स्थापित किये गए हैं। लूनकरनसर, नोखा एवं श्रीडूंगरगढ के तीन खरीद केन्द्रों पर राजफैड द्वारा तथा खाजूवाला और बीकानेर के केन्द्रों पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा खरीद की जा रही है। राजफैड के द्वारा 22 मई तक 6 हजार 363 मै.टन और भारतीय खाद्य निगम के द्वारा 12 हजार 116 मै.टन सहित कुल 18 हजार 479 मै.टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

जैन ने बताया कि सरसों की खरीद के लिए राजफैड द्वारा स्थापित खरीद केन्द्रों पर मंगलवार तक 1 लाख 65 हजार 326 क्विटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। कुल 31 हजार 093 रजिस्ट्रेशन हुए हैं और 7 हजार189 टोकन जारी किये गये है। इससे अब तक 6 हजार 394 किसान लाभान्वित हुए हैं। इसी प्रकार जिले में 22 मई तक 2 लाख 85 हजार 985 क्विटल चने की खरीद की जा चुकी है। अब तक 35 हजार 743 किसानों रजिस्टे्रशन करवाया है। 12560 टोकन जारी किये गये हैं तथा 11252 किसान लाभान्वित हुए हैं।

जिला कलक्टर ने गेहूं, चना और सरसों की खरीद के साथ-साथ इनके शीघ्र भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां विनोद कुमार चौबदार, राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी के.के. शर्मा, कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) के सचिव नवीन कुमार गोदारा, भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक केशव कुमार, भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) एस.के. भाटिया मौजूद थे।

error: Content is protected !!