किन्नर बोले अराजकतत्वों का षड्यंत्र, हवेली पर नजर, लगा रहे बेबुनियाद आरोप

विरोध में किन्नर 4 जून को पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और सकारात्मक कार्यवाही ना होने पर 5 जून को रैली निकालेंगे प्रदर्शन करेंगे
बीकानेर | मंगलामुखी नाजर किन्नर समाज संस्था की अध्यक्ष रानी बाई ने अपने ऊपर लगाए गए लिंग परिवर्तन के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अराजकतत्व हवेली पर नजर रखते हैं और गद्दी हथियाना चाहते हैं। इसी षड्यंत्र के तहत अराजकतत्व सरासर झूठ बोलकर जनता और पुलिस प्रशासन को भ्रमित कर रहे हैं । इसके विरोध में किन्नर 4 जून को पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और सकारात्मक कार्यवाही ना होने पर 5 जून को रैली निकालेंगे प्रदर्शन करेंगे । रानी बाई ने रविवार को किन्नरों की हवेली में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बीकानेर में रियासत काल से चली आ रही किन्नरों की हवेली की परंपरा के बारे में बताया और कहा कि इसी हवेली से गद्दी परंपरा के तहत बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों का निर्धारण होता आया है। पिछले दिनों से षड्यंत्रपूर्वक चलाया जा रहा विवाद किन्नरों की गद्दी और रुपयों को हड़पने के लिए है। इसके चलते हवेली से जुड़े किन्नरों पर झूठे मुकदमे, हवेली में तोड़फोड़ और मारपीट की गई। जो किन्नरों को कदापि सहन नहीं होगा। रानी बाई का कहना था कि इस बेबुनियाद आरोप के प्रकरण को पुलिस द्वारा आसानी से आरोप लगाने वाले की घर मोहल्ले आसपास के क्षेत्र से जांच कर सुलझाया जा सकता है। विवाद से पहले हवेली से जुड़े किसी भी किन्नर पर आज तक किसी ने उंगली तक नहीं उठाई है। हम गुरू गादी परंपरा के अनुसार यहां रह रहे है। ऐसे में पिछले दिनों हुआ विवाद अप्रत्याशित था। और महज हवेली की गद्दी चल-अचल संपत्ति कब जाने की बुरी नीयत से आरोप मंढ़े गए हैं । रानी ने बताया कि सोमवार को सुबह 11:00 बजेेे कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे इसके बाद भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर 5 जून को प्रदर्शन करेंगेे रैली निकालेंगे बावजूद इसके अराजक तत्वों पर अंकुश नहीं लगाया गया और आरोप वापस नहीं लिए गए तो पूरे भारत के किन्नर यहां पहुंचकर दोषियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। प्रेस वार्ता में रानी बाई के साथ ही रजनी बाई, चंदा बाई सहित बीकानेर के आसपास और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए किन्नर मौजूद थे।
-✍️ Mohan Thanvi

error: Content is protected !!