पुलिस भर्ती में शूटिंग के लिए और आरक्षण बढ़ाने की मांग

जोधपुर, 8 मई ।राजस्थान के शूटिंग के पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज गृह मंत्री से मुलाकात कर पुलिस भर्ती में शूटिंग के लिए और आरक्षण बढ़ाने की पुरजोर मांग की। पदक विजेता शूटर्स में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात की और उन्हें बताया कि पिछले एक दशक के दौरान राजस्थान के शूटर्स ने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 15 पदक प्राप्त किए हैं। हाल ही में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की जो भर्ती निकली है उस भर्ती विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों को बहुत अच्छा प्रतिनिधित्व दिया है जबकि शूटिंग के क्षेत्र में मात्र चार पद रखे गए हैं, जिनमें से दो पुरुष व दो महिलाओं के हैं । कई अन्य खेलों में 10 से 15 तक का आरक्षण रखा गया है ।इन खेलों में खिलाड़ियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन भी नहीं किया है, इसके बावजूद यह आरक्षण न्यायोचित नहीं है ।
पदक विजेता खिलाड़ियों की इस जायज मांग को गृहमंत्री ने गंभीरता से सुना और इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। गृहमंत्री ने सिर्फ आश्वासन ही नहीं दिया बल्कि इस दिशा में कार्य भी शुरू कर दिया पदक विजेता शूटर्स की बात से सहमति जताते हुए गृहमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखवाकर इस दिशा में अवगत करवाते हुए शूटर्स के लिए कांस्टेबल पद पर कुछ और वैकेंसी बढ़ाने का आदेश दिया । राजस्थान पुलिस में हाल ही में जो भर्ती निकली है उसमें 2% पद खिलाड़ियों के लिए आरक्षित है इन खेलों में इन पदों में कई खेलों को शामिल किया गया है जैसे कुश्ती बॉक्सिंग घुड़सवारी कबड्डी स्पेशल आदि विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों की संख्या 10 से 15 रखी गई है जबकि शूटिंग में मात्र 4 खिलाड़ियों का आरक्षण रखा गया है। गृहमंत्री के व्यवहार से शूटर्स में खुशी की लहर है और उन्हें भरोसा है कि उनकी बात पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर न्याय प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि शूटिंग राजस्थान में तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है , इस खेल में खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं ऐसे में खिलाड़ियों की मांग काफी जायज प्रतीत होती है । पदक विजेता खिलाड़ियों के इस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री, खेल मंत्री व अन्य अधिकारियों को भी इस संबंध में ज्ञापन देकर यही मांग दोहराई।

error: Content is protected !!