रोटरी मरूधरा द्वारा रोजेदारों को 500 पाळलिसे तथा मुक्ता प्रसाद मे 4 बैंच भेंट

बीकानेर, माह रमजान में पानी की कीमत का अंदाजा एक रोजेदार से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। खुदा भी इनकी पाक दुआओं को दिल से कबूल करता है।
उसी प्रकार प्यासे बेजुबान को पानी मिल जाए तो उसकी तृप्त आत्मा से निकली दुआ को ईश्वर भी नही टाल सकता। ऐसी ही भावनाओ से भरे मरुधरा परिवार के साथी आज पहुंचे लालगढ़ मस्जिद। जहां हजारों की संख्या में रोजेदार भाई माह रमजान की जुम्मे की नमाज अदा करने आते हैं।
रोटरी क्लब के सचिव पुनित हर्ष ने बताया कि मरूधरा रोटेरियन ने रोजेदार नमाजी भाइयों के बीच निःशुल्क पलासियों का वितरण किया और साथ ही उनसे आग्रह किया की इसमें साफ पानी भर कर अपने घर की छत पर रखें जिससे बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने की हमारी मुहीम आगे बढ़ती रहे। पाक मन से नमाज अदा करने आये भाइयों ने ना केवल पलासिया लगाने का वादा किया बल्कि दिल से मरुधरा परिवार के उस प्रयास की सराहना भी की।
वितरण सेवा रोजेदार रोटेरियन शकील अहमद ने बढ़ चढ़ क्लब के इस अभियान मे हिस्सा लिया तथा सच में रोजे के बावजूद इस गर्मी में उनका आना और जिंदादिली और जोश के साथ सहयोग करना सच में उनकी सेवाभावना को दर्शा रहा था।
आज के इस वितरण में हमारा सहयोग देने के लिए मस्जिद कमिटी के सदस्य और शिक्षक नवाब अली, असलम खान , शहनवाज खान तथा अधिवक्ता रवि कल्ला का विशेष सहयोग रहा तथा क्लब की ओर संयोजक रोटेरियन राजेश बावेजा, शकील अहमद व रूपीन कल्याणी शामिल हुये।

इससे पूर्व क्लब द्वारा मुक्ता प्रसाद नगर के 7 नम्बर सेक्टर क्लब की ओर से भेंट की हुई चार बैंचो का लोकार्पण किया गया।
क्लब के सहयोग से रोटेरियन अमित नवाल ने अपने पिता के स्मृति मे इन बैंचों पार्क मे आये आगंतुको के सेवार्थ भेंट की है। बैंचो का लोर्कापण उनकी नवाल की माताश्री ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान गोविन्द कल्याणी, पुनीत हर्ष व राजेश बावेजा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!