सोमवार को सिलोकोसिस पीड़ितों की जांच का केम्प लगेगा

सोमवार को सिलोकोसिस पीड़ितों की जांच का केम्प लगेगा यह जानकारी कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने देते हुए बताया कि जो पत्थर की घड़ाई व पत्थर तोड़ने व पत्थर निकलने तथा क्रेशर पर पथरों को पीसने तथा मार्बल के पत्थरों को कटर से काटने व पत्थरों की खानों से चट्टानों को निकालने के कारण खाँसी जुकाम लगातार बुख़ार की तकलीफ से पीड़ित है उन मजदूरों कारीगरों को सोमवार 13 जून 2018 को अपना आधार भामाशाह कार्ड व अपना पासपोर्ट साईज का फोटो व अपनी बैंक डायरी लेकर बाड़मेर के सरकारी हॉस्पिटल के पुराने बच्चों के वार्ड में आवे तथा वहाँ सिलिकोसिस बोर्ड के डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क एक्सरे करवाकर जांच की जायेगी जांच में सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित पाये जाने पर सरकार की तरफ से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जावेगी मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि जो लोग पत्थर निकालने व पथर की घड़ाई का काम नही करते वे इस केम्प में आकर असली ओर वास्तविक हकदार का समय बरबाद नही करे यह केम्प केवल पत्थर घड़ाई का काम करने से बीमार हुए व खानों से पत्थर निकालने से सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित हुए कारीगर व मजदूरों के लिये है

error: Content is protected !!