जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया

आज दिनांक 09.06.2018 को श्रीमान महानिदेशक पुलिस राज0 जयपुर के स्थाई आदेश संख्या 11/2018 के निर्देशानुसार ग्राम विलासगढ में मन् थानाधिकारी जगदीष बाबू व श्री सम्पतराज ए एस आई द्वारा जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 30 – 35 पुरुष एवं महिलाए , ग्राम सरपंच , वार्डपंच एवं जनप्रतीनिधी व सी.एल.जी. सदस्य सम्मलीत हुये । इस दौरान ग्राम की लोगो की जन समस्याए सुनी गई तो गांव वालो ने बताया की स्कुल के आस पास शराब की बिकरी पर रोक लगाई जावे, इस पर ग्राम सरपंच को साथ लेकर मोके पर स्कुल के आस पास रहने वाले सभी व्यक्तियों को शराब का सेवन नही करने व अवैध तरीके से नही बेचने की समझाईस की गई । उपस्थित समस्त ग्रामवासी को जनसहभागिता के बारे में जानकारी दी एवं जनता एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने के सम्बंध में बताया गया गांव में नशा मुक्ती के बारे में एवं शराब पीकर वाहन नही चलाने , हेलमेट पहन कर वाहन चलाने के बारे में जानकारी दी । पुलिस विभाग द्वारा संचालित सामुदायिक योजनाओं जैसे ग्राम रक्षा दल के गठन के बारे में , महिलाओ से सम्बंधित अपराधों के बारे में , सी.एल.जी. के बारे में , सजग पड़ोसी योजना के बारे में एवं बालको के कल्याण के बारे में लोगो को जानकारी दी । वी सी एन बी मे नोट अकिंत किया गया तथा एच एस उदल अहेडत को मोके पर बुलाकर चैकिंग नोट अकित किया गया। अन्त में सभी ग्रामवासियो को धन्यवाद ज्ञापीत किया गया ।

error: Content is protected !!