निःशुल्क दस दिवसीय योग व आयुर्वेदिक शिविर का आगाज

बीकानेर 10 जून ,अंतरास्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट व आयु मंत्रा आयुर्वेद पवनपुरी द्वारा दस दिवसीय योग एवं आयुर्वेद शिविर का शुभारंभ बी एस एफ कमान्डेंट तनुश्री, डॉ विमला धुकवाल , सुमन जैन व लायन अर्चना थानवी द्वारा रविवार प्रातः 5.30 स्थानीय संजय पार्क पवनपुरी में हुआ ।ट्रस्ट समन्वयक डॉ मनमोहन व्यास ने बताया योग गुरु दीपक शर्मा ,डॉ प्रीति गुप्ता , डॉ गौरी शंकर शर्मा , लक्ष्मण राम प्रजापत जी द्वारा आमजन को योगाभ्यास कराया ।साथ ही कहा रोज योग क्रिया के साथ 14 जून को निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर लगाया जाएगा जिसमे डॉ प्रीति गुप्ता डायबिटीज , जोड़ो का दर्द व महिला रोगो पर परामर्श एवं चिकित्सा देंगी । व ट्रस्ट द्वारा निशुल्क ब्लड शुगर जांच भी की जाएगी। 15 जून को मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए साधना सारस्वत द्वारा मैडिटेशन व सूक्ष्म प्राणायाम सेशन होगा। 16 से 20 पावर योगा स्निग्धा डावरा सिखाएंगी । डॉ प्रीति ने कहा आज की युवा पीढ़ी लापरवाह व स्वछन्दः जीवनशैली के कारण मोटापा , डिप्रेशन, बीपी, शुगर , जोड़ो का दर्द आदि बीमारियों की चंगुल में फस रहे है। और इन सबसे बचने के लिए दिन की स्वस्थ शुरुआत करने के लिए नियमित योग और खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है।उक्त कार्यक्रम में लायंस क्लब उड़ान ने सहयोग दिया । गोवर्धन शर्मा ,अशोक गुप्ता , डॉ विजयलक्ष्मी, शैला गुप्ता, डॉ रश्मि व्यास , वरुणा जी ,मगन लाल चांडक ,रेनु जी ,सौरभ गौड़ ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

error: Content is protected !!