सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये देंगे बेटी बचाने का संदेश

बीकानेर। समय समय पर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने तथा समाज में नई चेतना जागृत करने के उद्देश्य वाईब्रेशन डांस एकेडमी की ओर से अनेक आयोजन किये जाते रहे है। इसी कड़ी में 24 जून को बेटी बचाओं अभियान के तहत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे और युवा आमजन को बेटी है तो कल का संदेश देते हुए विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे। एकेडमी के निदेशक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रविन्द्र रंगमंच में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नाटक,डांस के माध्यम से बेटी बचाओं का संदेश देंगे।
उन्होंने बताया कि जनसहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में एकत्रित धनराशि को बेटियों को सशक्त बनाने के लिये होने वाले आयोजनों तथा जरूरतमंदों के पुण्यार्थ लगाया जायेगा। एकेडमी की एमडी नीलम बंसल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसके लिये लड़के-लड़कियां एकेडमी के गौरव शर्मा,ताहिर,मनीषा स्वामी,जूही मित्तल,शुभम लोहिया,दीपक,नकुल और अनिल से डांस के गुर सीख रही है। उन्होंने बताया कि एकेडमी समय समय पर ऐस प्रकार के आयोजन के सामाजिक सरोकार में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है।

error: Content is protected !!