इन्टरचेंज पॉइंट्स पर गाडि़यों के समय में परिवर्तन

रेलवे द्वारा गाडि़यों की समयपालनता में सुधार के लिए पश्चिम रेलवे के इण्टरचेन्ज पाइन्ट्स पर समय में परिवर्तन किया जा रहा है।
पश्चिम रेलवे के इण्टरचेन्ज पॉइंट्स पर समय में परिवर्तन किया जा रहा है इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाओं का समय परिवर्तन किया जा रहा है, जो की ।(दिनांक 15.08.18 से प्रभावी) होंगे –
1. गाड़ी संख्या 12963, निज्जामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का चित्तोड़गढ स्टेशन पर 04.45 बजे आगमन एवं 05.05 बजे प्रस्थान के स्थान पर 04.48 बजे आगमन एवं 05.08 बजे प्रस्थान करेगी।(दिनांक 15.08.18 से प्रभावी)
2. गाड़ी संख्या 12964,उदयपुर-निज्जामुद्दीन एक्सप्रेस रेलसेवा का चित्तोड़गढ स्टेशन पर 20.30 बजे आगमन एवं 20.50 बजे प्रस्थान के स्थान पर 20.25 बजे आगमन एवं 20.45 बजे प्रस्थान करेगी। (दिनांक 15.08.18 से प्रभावी)
3. गाड़ी संख्या 12981, दिल्ली सराय-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का चित्तोड़गढ स्टेशन पर 05.13 बजे आगमन एवं 05.33 बजे प्रस्थान के स्थान पर 05.15 बजे आगमन एवं 05.35 बजे प्रस्थान करेगी।(दिनांक 15.08.18 से प्रभावी)
4. गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस रेलसेवा का चित्तोड़गढ स्टेशन पर 00.15 बजे आगमन एवं 00.35 बजे प्रस्थान के स्थान पर 00.10 बजे आगमन एवं 00.30 बजे प्रस्थान करेगी। (दिनांक 15.08.18 से प्रभावी)
5. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का चन्देरिया स्टेशन पर
10.43 बजे आगमन एवं 10.45 बजे प्रस्थान के स्थान पर 10.48 बजे आगमन एवं 10.50 बजे प्रस्थान करेगी।।(दिनांक 15.08.18 से प्रभावी)
उल्लेखनीय है की रेलवे द्वारा वर्ष 2018 हेतु नई समय-सारणी 15 अगस्त 2018 से लागू की जायेगी। वर्ष 2018 के लिये नई समय-सारणी 1 जुलाई 2018 के स्थान पर 15 अगस्त 2018 से प्रभावी होगी। वर्तमान में जारी समय-सारणी 14 अगस्त 2018 तक लागू रहेगी। 14 अगस्त 2018 तक सभी रेल सेवाएं वर्तमान समय-सारणी तथा ठहराव अनुसार संचालित होगी।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!