मण्डावर बनी राजस्व विवाद मुक्त पंचायत

आजादी से लड़ रहे थे अब मिली श्मशान भूमि
लोगो को मिले पट्टे, पेंशन चहरे मुस्कराये
मण्डावर में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर आयोजन

राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन मंगलवार को ग्राम पंचायत मंडावर में सरपंच प्यारी रावत की अध्यक्षता तथा भीम उपखंड अधिकारी भंवर लाल जनागल, तहसीलदार कैलाश चंद्र नायक एवं विकास अधिकारी भागीरथ मल मीना के सानिध्य में आयोजित किया गया । जिसमें श्मशान भूमि के लिए आजादी के बाद लड़ रहे कालबेलिया समाज के लोगों को श्मशान भूमि आवंटित होने पर समाज में खुशी की लहर छा गई। वही शिविर में 27 पट्टे वितरण किए गए। इस पर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर 165 खाद्य सुरक्षा, नामांतरण 90 , खाता दुरुस्ती 21, खाता विभाजन 12, सीमा ज्ञान 5, रास्तो से सम्बंधित प्रकरण 5, राजस्व नकले 270, सामाजिक पेंशन 15 , प्रधानमंत्री आवास अपील 190, खातेदारी भूमि में कुआँ दर्ज 1, जाति मूल प्रमाण पत्र 30, केटेगरी फार्म 25, जन्म मृत्यु आदेश 17, आबादी प्रस्ताव 2, आरक्षित भूमि प्रस्ताव 1, शमशान घाट प्रस्ताव 1 आदि कार्य संपादित हुए। इस अवसर पर पंचायत प्रसार अधिकारी राजेश शर्मा, गिरदावर प्यारेलाल, ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय मीना, बीजेपी अध्यक्ष नेतसिंह कनियात, सर्कल अध्यक्ष पूरण सिंह, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष चुन्ना सिंह चौहान, छगनलाल चावला, प्रेरक प्रेम सिंह चौहान, पंचायत सहायक राजेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह मण्डावर, राम सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!