बीकानेर। जन्मतिथि, वैवाहिक वर्षगांठ आदि विशेष दिवस पर कुछ ऐसा सुकार्य किया जाए जिसकी मिसाल बने और लोगों में अच्छे कार्यों की प्रेरणा जगे। यह बात गंगाशहर के समाजसेवी शुभकरण सामसुखा ने शुभ तुलसी विंग के लोकार्पण अवसर पर कही। आयोजन से जुड़े सूर्यप्रकाश सामसुखा ने कहा कि शुक्रवार को जैन पब्लिक स्कूल में शुभ तुलसी विंग का लोकार्पण शुभकरण सामसुखा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेन्द्र सेठिया तथा विजय कोचर ने किया। लोकार्पण अवसर पर न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि सामसुखा ने शिक्षा व धर्म के क्षेत्र में अनेक सेवाएं प्रदान की हैं जिसके लिए समाज इनका आभारी रहेगा। आयोजन से जुड़े पवन महनोत ने बताया कि शुभकरण सामसुखा व तुलसी देवी सामसुखा ने अपनी पचासवीं वैवाहिक वर्षगांठ पर जैन पब्लिक स्कूल में छह क्लासरूम, टॉयलेट व बरामदे सहित एक विंग का निर्माण करवाया है। इस अवसर पर सोहनलाल बैद, इन्द्रमल सुराना, ऋषभ सेठिया, नरेन्द्र कोचर, सूर्यप्रकाश सामसुखा तथा जयचन्दलाल डागा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
. ✍️ Mohan Thanvi
