बीकानेर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का सबसे बड़ा मेला दिनांक 15 जून 2018 शुक्रवार को श्री दादोजी महाराज मेला स्थल श्रीरामसर बीकानेर में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार दादोजी धर्मार्थ संस्था की और से आयोजित दादोजी महाराज की पूजा अर्चना एवं महाप्रसादी के भव्य आयोजन के साथ सम्पन हुवा ! श्रदालुओ का सुबह से ही मेला स्थल पर आना शुरू हो गया शाम को 5 बजे के पश्चात मेला स्थल पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी सांय 5 .30 बजे भव्य आरती हुवी इसके बाद महाप्रसादी शुरू हुवी हमेशा कि तरह इस साल भी प्रसादी मे बूंदी सब्जी पूड़ी के अलावा दही ठूमर का प्रसाद भी रखा गया! इस बार मौसम की प्रतिकूलता यानि पिछले ६ दिनों से लगातार आंधी आ रही है के बावजूद श्रदालुओ के उत्साह में कमी नहीं थी सभी समाज बंधुओ ने महाप्रसादी का भोग ग्रहण किया !बीकानेर के समाज बंधू के अलावा बाहर के बंधू भी अच्छी संख्या में उपस्थित थे ! कार्यक्रम में बीकानेर के महापौर श्री नारायण चोपड़ा ने भी पूजा अर्चना की और काफी समय मेला स्थल पर व्यतीत किया ! इस बार वर्तमान महासभा के अध्यक्ष श्री दौलत राम जी महेचा और उमंग टीम के डॉ गंग श्याम हेड़ाऊ भी इस आयोजन में पधारे इन्होने मेला स्थल पर स्थानीय समाज बंधुओ से सवांद के साथ -साथ इस आयोजन की भूरी भूरी प्रंशसा की और कहा की इतने समाज जन एक जगह पर इकठे होकर प्रसादी ग्रहण और मेलमिलाप कर रहे है जो सामाजिक एकरसता का धोतक है श्री दौलत रामजी ने परम्परा से हटकर अपना सम्मान न करवाते हुवे दादोजी धर्मार्थ संस्था के पदाधिकारियो अध्यक्ष श्री हरिकिशन जी ,मंत्री श्री जय नारायण जी ,कोषाध्यक्ष श्री झंवर प्रकाश जी और श्री जयचंद जी का माला पहनाकर स्वागत किया! इस महाप्रसादी में लगभग 6000 से 8000 बंधुओ का प्रसाद होता है सभी के सुविधा के लिए पूजा स्थल श्रीरामसर से बीकानेर जाने आने के लिए निशुल्क बसो की व्यवस्था रहती है ! महाप्रसादी मे सहयोग हेतु भेंट पेटी रखी जाती है बंधू अपने स्वैच्छा से सहयोग करते है ! इस के पश्चात दिनांक 17/6/2018 को सांय 5.30 बजे पचायत भवन पर भेंट पेटी खोली जाएगी इसमें समाज जनो द्वारा भेंट पेटी में डाले गए चाँदी के सिक्के सोने की वस्तुवे और अन्य सामान की बोली लगाकर महाप्रसादी के खर्च का वहन किया जाता है ! श्री जय नारायण जी ,गुलाब चंद जी ,बछराज जी ,चंद्र प्रकाश जी आदि ने महाप्रसादी में विशेष योगदान दिया ! मेला स्थल पर पिछले 17वर्षो से लगातार रमेश जी गिरानी स्वर्णकार और उनके साथियो द्वारा केशर दही की लस्सी की व्यवस्था सभी दर्शनार्थियों के लिए की जाती है ! इस कार्यक्रम का सीधा प्रशारण समाज के वेब पोर्टल www.brahmanswarnkar.org पर किया गया पोर्टल के व्यस्थापक भगवती प्रसाद ने बताया की इस प्रशारण का देश -विदेश के हजारो समाज बंधुओ ने देखा !समोराह स्थल पर विभिन्न युवा ग्रुपो द्वारा आइसक्रीम व् ठन्डे की स्टाल लागत मूल्य पर लगाई जाती है ! श्री ब्राह्मण स्वर्णकार दादोजी धर्मार्थ संस्था सभी समाज बंधुओ का आभार प्रकट करती है जिन्होंने इस कार्यकर्म का सफल बनाया और साथ ही ट्रैफिक पुलिस का भी आभार प्रकट करती है जिन्होंने मेला स्थल पर ट्रैफिक की व्यवस्थाओ का सफल सञ्चालन किया !
