जयपुर कार्यक्रम में जाएंगे 12 योजनाओं के लाभार्थी

बीकानेर, 27 जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 7 जुलाई को प्रस्तावित जयपुर यात्रा के दौरान 12 योजनाओं के लाभार्थी जयपुर जाएंगे। संबंधित विभागों द्वारा इनका चिन्हीकरण करते हुए गुरुवार तक सूचना उपलब्ध करवानी होगी।
जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने बुधवार को इसकी तैयारियों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मे केन्द्र व सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को जिला प्रशासन की ओर से जयपुर भेजा जाएगा। यह लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, प्रधानमंत्री उज्जवला, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा, राजश्री, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पालनहार, आरएसएलडीसी, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना, निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना के होंगे।
जिला कलक्टर ने इन योजनाओं के लाभार्थियों का क्षेत्रवार चिन्हीकरण करने, लाभार्थियों को भामाशाह कार्ड अनिवार्य रूप से ले जाने, बसों की व्यवस्था एवं रूट निर्धारण, नोडल अधिकारी तथा हैल्पर की नियुक्ति सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रचना भाटिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार आदि मौजूद थे।

12वाँ सांख्यिकी दिवस 29 जून को
बीकानेर, 27 जून। प्रो. पी. सी. महालनोबिस द्वारा राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली के क्षेत्र एवं आर्थिक नियोजन एवं विकास में दिए गए योगदान के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 29 जून को सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया जाता है। इस कड़़ी में इस वर्ष 29 जून को 12वाँ सांख्यिकी दिवस राज्य में मनाया जाएगा।

उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग दीपक कुमार गोस्वामी ने बताया कि जिले में सांख्यिकी दिवस समारोह आयोजना विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बीकानेर के तत्वावधान में प्रातः 10 बजे होटल सागर मेंं ‘कार्यालय सांख्यिकी में गुणवत्ता’ थीम पर आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांख्यिकी से सम्बन्धित विषयों पर प्रस्तुतिकरण एवं परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जाएगा।

error: Content is protected !!