अब्दुल गफूर सदर बने

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 2 जुलाई । मदरसा अनवारुल उलूम में मुस्लिम समाज की बैठक रविवार रात्रि को शहर काजी इस्हाक मोहम्मद की सरपरस्ती में हुई । बैठक में अहले जमात ईदगाह कमेटी के सदर का चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अध्यापक अब्दुल गफूर अंसारी को सदर चुना गया । ज्ञात रहे कि इस पद पर 38 साल से हाजी रमजानी अंसारी बने हुए थे । और इन्होंने गत दिनों सदर पद से इस्तीफा दे दिया था । इसको लेकर मुस्लिम समाज चुनाव की मांग कर रहा था । इसको देखते हुए शहर काजी इस्हाक मोहम्मद ने रविवार को चुनाव की घोषणा की थी । इसको लेकर रात्रि को चुनाव कराए गए जिसमे सदर पद पर अध्यापक अब्दुल गफूर अंसारी को चुना गया । वही इनके साथ ही कार्यकारी सचिव पद पर मदरसा पैरा टीचर इनायत हुसैन देशवाली को भी चुना गया । लंबे समय बाद समाज को नया सदर देखने को मिला है । इनके सदर चुने जाने पर मुस्लिम समाज मे हर्ष व्याप्त है । वही सदर चुने जाने के बाद समाज के लोगो ने फूलमालाओं से नए सदर का ऐतिहासिक स्वागत किया । पूर्व में सदर रहे रमजानी अंसारी को 38 साल से लगातार चुना जा रहा था । मगर इस बार समाज के लोगो ने युवा नेतृत्व में विश्वाश करते हुए अध्यापक अब्दुल गफूर को सदर के पद पर चुना । कांग्रेस के जिला महासचिव एम इदरीस खान, शेख इक़बाल हुसैन, रफीक भाटी, अध्यापक अब्दुल अजीज मंसूरी, जाकिर मंसूरी, मेहफूज मंसूरी, अनवर शाह, कल्लू भाई टेलर, शराफत भाई देशवाली, उमर फारूक, आबिद अंसारी, सलीम सहारा, शाहिद गहलोत, अंसारी समाज सदर जवाद अली, इस्हाक मंसूरी, कर्मचारी सहित सभी मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!