ईलिजरोव तकनीक पर कार्यशाला एवं लाईव सर्जरी रविवार को

कार्यशाला का उदघाटन दोपहर 12 बजे ट्रोमा सेन्टर सेमीनार हॉल में
देश के प्रमुख ईलिजरोव विशेषज्ञ साझा करेगे अनुभव और लाईव ऑपरेशन

बीकानेर 7 जुलाई। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ऑर्थोपेडिक विभाग,बीकानेर, राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन्स एसोशियेसन, जयपुर एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान मे रविवार को पी.बी.एम. हॉस्पीटल ट्रोमा सेन्टर के सेमीनार हॉल मे हड््िडयों के ईलाज की विशेष तकनीक ईलिजरोव पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला मे देश के प्रमुख ईलिजरोव विशेषज्ञ अनुभव साझा करेगे और लाईव ऑपरेशन करेगे। कार्यशाला मे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजो के 50 से अधिक ऑर्थोपेडिक रेजीडेन्टस शामिल होगेे।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष एवं ट्रोमा सेन्टर प्रभारी डॉ0 बी0 एल0 खाजोटिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 भागीरथ सिंह बिजारणिया, विशिष्ठ अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ0 आर0पी0 अग्रवाल होगे । डॉ0 खजोटिया ने बताया कि कार्यशाला मे वडोदरा गुजरात के ईलिजरोव सर्जन डॉ0 अजित के. पाटिल डॉ0 योगेश गोडवोले, दाहोद गुजरात के डॉ0 अमर सोनी, राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन्स एसोशियेसन, जयपुर के सचिव डॉ0 जयन्त सेन ईलिजरोव पर अपने अनुभव साझा करेगे।
ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष एवं ट्रोमा सेन्टर प्रभारी डॉ0 बी.एल. खजोटिया ने बताया कि कार्यशाला मे ईलिजरोव तकनीक से दो मरीजों की शल्य चिकित्सा भी की जायेगी। उन्होने बताया कि फ्रैक्चर्स, शारीरिक कमजोरी, कैन्सर के कारण किसी हड््डी मे छोटापन, खोखलापन, गलन का ईलिजरोव शल्य चिकित्सा द्वारा कारगर ईलाज किया जाता है। ईलिजरोव के द्वारा हड््डी को सामान्य रूप से लम्बा किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इस कार्यशाला से प्रदेश के ऑर्थोपेडिक शोधार्थियों, चिकित्सकांे को साक्षात रूप से रूस की इस शल्य चिकित्सा तकनीक ईलिजरोव को करीब से जानने, प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। इस कार्यशाला मे प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थी रेजीडेन्ट चिकित्सक ईलिजरोव उपकरण के तारों से कृृत्रिम हड््िडयों पर अभ्यास करेगे।
इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि एक दिवसीय एतिहासिक आयोजन के सम्बध मे विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। आयोजन समिति मे मुख्य संरक्षक मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ0 आर.पी.अग्रवाल, संरक्षक पी.बी.एम. हॉस्पीटल अधीक्षक डॉ0पी.के. बेरवाल, सह संरक्षक अतिरिक्त प्राचार्य डॉ0 एल.ए. गौरी, डॉ0 रंजन माथुर शामिल है। परामर्श कमेटी मे डॉ0 एस. के. अग्रवाल, डॉ0 साधना जैन, डॉ0 जी.एस. विजय, डॉ0 आर.पी.एस. तोमर शामिल किये गये है। आयोजन सचिव डॉ0 बी.एल. चौपडा ने बताया कि साईन्टिफिक कमेटी मे डॉ0 आर.पी. लोहिया, कोषाध्यक्ष डॉ0 सुरेन्द्र चौपडा, कान्फ्र्रेस कोर्डिनेटर डॉ0 अशोक परमार, डॉ0 दिनेश सोढी शामिल है।
सीनियर प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष
ऑर्थोपेडिक विभाग
स.प.आ.म., बीकानेर

error: Content is protected !!