गिगची के मुख्य रास्तो में कीचड़, लोग परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां 10 जुलाई । बादीपुरा पंचायत के गिगची गांव में मुख्य रास्तो में जमा कीचड़ की वजह से लोगो को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जाग्रत महिला संगठन की सदस्य रीना बैरवा ने बताया कि बारिश की अभी शुरुआत हुई है जिसमें गांव के यह हालात है तो बारिश में क्या होगा । उंन्होने बताया कि छोटे छोटे बच्चे तो इन रास्तों में होकर निकल भी नही सकते है । उंन्होने बताया कि ग्रामवासियो ने ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराने के बाद भी इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग नही करवाई जा रही है । इस कारण गांव के लोग परेशान हो रहे है । मुख्य रास्तो में जमा कीचड़ से मक्खी, मच्छर पैदा हो रहे है । इस कारण बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है । लोगो ने बताया कि लिंक रोड से गांव में अंदर जाने के लिए रास्ते मे पुर्व में खरंजा निर्माण हो रहा है उसमें भी उबड़ खाबड़ पत्थर लगाने के कारण दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । सरपंच मलखान सिंह ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है जैसे ही स्वीकृति आएगी कार्य चालू कर दिया जावेगा । अभी कीचड़ वाले मार्ग पर मोहर्रम डलवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!