भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष श्री मदन लाल जी सैनी के 74 वा जन्मदिवस बड़ी धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया जन्मदिन मनाने का स्थान शिव पार्वती भवन गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर में आयोजन रखा गया जिसमें माली समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे महादेव जी के मंदिर में अभिषेक करके भी प्रार्थना की गई थी उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गई थी और केक काटकर भी जन्मदिन मनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित माली समाज के प्रमुख लोगों के नाम मनोज सोलंकी,मिलन गहलोत,ओमप्रकाश भाटी,कमल गहलोत,ओमप्रकाश पंवार,सांगीलाल गहलोत,वासुदेव सोलंकी,मयंक सिंह भाटी,प्रताप गहलोत,विक्की गहलोत,प्रवीण भाटी,दुलीचंद गहलोत,अशोक सांखला,सुनीलसांखला
ललित भान सोलंकी,पंकज गहलोत,तुलसीराम गहलोत,भवरलाल गहलोत आदि समाज के गणमान्य लोगों ने भी जन्मदिवस के अवसर पर उनकी लंबी आयु की कामना की