ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर द्वारा कलेक्टर एस पी का अभिनंदन

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर द्वारा जिला कलेक्टर और पुलिस अधोक्षक के स्थानांतरण पर स्थानीय राधिका होटल में अभिनंदन किया गया।ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि जैसलमेर में लगभग दो साल के कार्यकाल में मुझे हमेशा जनता का साथ मिला।जिसके सार्थक परिणाम मिलें।।उन्होंने कहा कि ट्रांसफर सतत प्रक्रिया है।।लेकिन हमने जो वक़्त जैसलमेर में गुजरा वो अविश्वरनिय है।।उन्होंने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहा कि कमज़ोर व्यक्ति को न्याय मिले।।थाने पहुंचा आदमी खाली हाथ न जाये।खासकर कमजोर वर्ग का पीड़ित।।।उन्होंने कहा कि जैसलमेर में रहना अपने आप मे अनूठा रोमांच था। विश्व विख्यात इस नगरी में सामाजिक सरोकार के कार्य करने का भी मौका मिला।गत दिनों सायकिल रैली का आयोजन किया जिसमें जैसलमेर की जनता ने बेइंतेहा स्नेह दिया।उन्होंने अपील की कि शहर को प्रदूषण मुक्त करने और तंग गलियों को वाहनों से मुक्त करने का एक ही उपाय है वो है साइकिल का उपयोग बढ़ाये। उन्होंने सहयोग के लिए जैसलमेर की जनता का आभार जताया।इससे पहले ग्रुप की और से गौरव यादव का विक्रम सिंह नाचना,भँवर सिंह साधना,लक्ष्मण सिंह तंवर,आसाराम सिंधी,हिमताराम चौधरी ने साफा और देशी पट्टू ओढ़ाकर बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।इस अवसर पर बिक्रम सिंह नाचना ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के तौर पे गौरव यादव का कार्यकाल बेहतरीन रहा।उन्होंने सामाजिक सरोकार के कार्य खूब कर जनता और पुलिस के बीच की झिझक खत्म करने का प्रयास किया।उन्होंने कहा कि अधिकारीयो में इंसानियत और मानवता किसी न किसी कोने में होनी चाहिए ताकि जनहित के कार्य प्राथमिकता से करे।।इस अवसर पर हिम्मताराम चौधरी ने कहा कि गौरव यादव ने जब पदभार ग्रहण किया वो परिस्थतियां कठिन थी मगर उन्होंने उन परिस्थतियो का सामना बेहतर तरीके से कर जिले की कानून व्यवस्था को बनाये रखा। उन्होंने कहा कि आपका सरल व्यवहार और हमेशा मुस्कराते रहने के साथ कुशल प्रशानिक गुणों के कारण जैसलमेर आपको हमेशा याद रखेगा। आसाराम सिंधी ने कहा कि जैसलमेर में आपने बेहतर कार्य किया ।आगे और बेहतरेण करे। उन्होंने कहा कि आपका खेलों के प्रति लगाव होने से कई लोग आपसे प्रभावित हुए। साइकिल रैली का उदाहरण देते हए कहा कि साइकिल रैली के माध्यम से आपने कार्य को धरातल पर उतारा। आज युवा वर्ग साइकलिंग निरंतर कर रहे है जसका श्रेय आपको जाता है। बास्केटबॉल के राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में आपका सहयोग अविसामार्निय रहा।।कार्यक्रम संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि अधिकारियों का आना जाना सतत प्रक्रिया है मगर आमजन के दिलो में उतरने वाले अधिकारी बहुत कम आते है।उन्होंने कहा कि आने कमजोर वर्ग के साथ खड़े रहकर न्याय दिलाने की जो शुरुआत की उसी का नतीजा है जिले में अपराध का आंकड़ा कम हुआ।उन्होंने कहा कि आपके द्वारा ग्रुप के साथ कई कार्यक्रमो में सामाजिक सरोकार निभाये गए।जैसलमेर की जनता एक बेहतरेण अधिकारी के रूप में हमेशा याद रखेगी।।इस अवसर पर जुगत सिंह सोढा,शरद भाटिया,खेल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई,दलवीर सिंह भाटी,विवेक भाटिया,देवेंद्र परिहार,अनिल शर्मा ,राजेन्द्र सिंह चौहान,डॉ हितेश चौधरी,संजय राहड़,सत्यजीत खत्री,सानोफर अली,सुजान सिंह जानरा,जितेंद्र खत्री,जितेंद्र सिंह भाटी,पंकज तंवर,प्रेम सिंह चौहान,रवि टिलवानी,दीनमोहमद रंगरेज,तरुण वाधवानी,शैतान सिंह देवड़ा,अजय सिंह राहड़,अमित व्यास,आनंद सिंह भाटी,सहित कई सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।।कार्यक्रम के अंत मे दलवीर सिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया।।

*जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल का किया बहुमान*
*ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर द्वारा अस्वस्थता की वजह से कार्यक्रम में नही आ पाई जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल का उनके निवास पर शॉल और चूनड़ी ओढ़ाकर बहुमान किया इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,हिम्मताराम चौधरी,दलवीर सिंह भाटी, विवेक भाटिया,राजेन्द्र सिंह चौहान,जितेंद्र खत्री,जितेंद्र सिंह भाटी ,अमित व्यास सहित कई सदस्यो ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।अनुपमा जोरवाल ने कहा कि वो जैसलमेर के विकास के लिए योजनाए ही बना रही थी ।उन्हें स्थानांतरण की खबर मिली जो शॉकिंग थी।अलप समय का कार्यकाल जैसलमेर का मिला तो कुछ खास नही कर पाई।उन्होंने कहा कि इन दो महीनों में जैसलमेर की जनता का अपनापन मिला जो मुझे प्रेरित केट रहेगा।उन्होंने ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यों का आभार जताया।।

error: Content is protected !!