बारिश से बालिका स्कूल की छतें टपकी, छात्राएं परेशान

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 23 जुलाई । सीसवाली कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के कई वर्षो पुराने जर्जर भवन की छत पर दरारे पडने से हल्की बारिश मे ही टपकना शुरु कर देती है ।जिससे छात्राओ को पढाई करने के लिये यातो टपकती हुई जगह को बचाकर बैठना पडता है ,या फिर छाता लगाकर पढने को मजबूर है ।कक्षा कक्षो का ही यह हाल नही है स्कूल की लायब्रेरी, बाबू ऑफिस का भी यही हाल है बाबू ऑफिस की अल्मारियों मे पोलिथीन डालकर स्कूल का रिकॉड सुरक्षित बचा रखा है ।हल्की सी बरसात आने से स्कूल की छते टपकना शुरु कर देती है जिससे छात्राओ के बैग गीले हो जाती व टपकते हुये बरसाती पानी से भीग जाती है ऐसे मे पढाई प्रभावीत होती है।

स्कूल के भवन की मरम्मत के लिये आगे अधिकारीयो को अवगत करा रखा है ।जैसे ही बजट आयेगा तो स्कूल की छत व जर्जर भवनो की मरम्मत करायेगे ।
निशु शर्मा प्रधानाचार्या
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय

error: Content is protected !!