बिचि विद्यालय का कमरा जीर्ण शीर्ण, बच्चे खुले में बैठने को मजबूर

फ़िरोज़ खान
बारां30 जुलाई। शाहाबाद ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिचि की दयनीय स्थिति बनी हुई है । ग्राम वासी कन्हैया लाल शाक्य रामा यादव ने बताया कि इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित आठ अध्यापक हैं । विद्यालय में 253 छात्र छात्राओं का नामांकन है । विद्यालय में मात्र 5 कमरे हैं । जिसकी एक कमरे की पट्टियां टूटी हुई है । बाकी कमरों में पानी टपक रहा है । जिसके कारण छात्र छात्राओं को विद्यालय में बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है । छात्र-छात्राओं को बाहर खुले में पेड़ के नीचे, पानी के टैंक के ऊपर बैठा कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है । प्रधानाध्यापक शंकर लाल मीणा ने बताया कि मैं तो अभी ही आया हूं । विद्यालय की हालत कैसी हो रही है । मुझे भी अब देखने को मिला है । प्रधानाध्यापक का कमरा भी पानी से टपक रहा है । तथा उसमें सामान रखने की भी जगह नहीं है । तो बच्चों को कमरों में कैसे बिठाया जा सकता है । ग्राम वासियों का कहना है कि विद्यालय की स्थिति के बारे में पूर्व में भी दो तीन बार विधायक को ज्ञापन देकर बताया जा चुका है । विद्यालय की स्थिति बहुत खराब है । विद्यालय की छतों से पानी टपक रहा है । तथा विद्यालय में छात्र छात्राओं को बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है । उसके बाद भी विद्यालय की आज तक कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है । गृ।म वासियों ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कलेक्टर से विघालय भवन की मरम्मत करवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!