पींजना स्कूल में अध्यापकों की कमी, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित

फ़िरोज़ खान
बारां 2 अगस्त । किशनगंज ब्लॉक के पींजना राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । विद्यालय को क्रमोन्नत तो कर दिया मगर अध्यापकों को नही लगाया गया । इस कारण कक्षा 10 वी के छात्रों को अध्ययन कार्य मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । विद्यालय समिति के अध्यक्ष गोपाल व दीपचंद खेरुआ ने बताया कि विद्यालय को क्रमोन्नत करने के बाद अभी तक भी रिक्त पदों को नही भरा गया है । जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । उंन्होने बताया कि विद्यालय का नामंकन 450 है । मगर भवन में पर्याप्त कमरे नही होने के कारण छात्र छात्राएं बहार बैठने को मजबूर है । कमरों के अभाव में 4 कक्षाओं को खुले में बिठाना पड़ता है । उंन्होने बताया कि स्कूल की मरम्मत नही होने के कारण बारिश होने पर कमरे टपकते है । ऐसे में छात्रों को बैठने की व्यवस्था नही है । विद्यालय में मात्र 6 कमरे है । जबकि 10 वी तक स्कूल है । ऐसे में छात्रों को बैठने के लिए पर्याप्त कमरे नही है । विद्यालय में 11 का स्टाफ कार्यरत है, और 11 पद रिक्त है । जिसमें द्वितीय श्रेणी के 5 पद, तृतीय श्रेणी के 2 पद, प्रधानाध्यापक का एक पद, कनिष्ठ लिपिक का एक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद रिक्त चल रहा है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता जसोदा बाई ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से विद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है ।

error: Content is protected !!