ठेकाप्रथा के विरोध में कम्प्यूटर आॅपरेटर संघर्ष समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, कम्प्यूटर आॅपरेटर संघर्ष समिति एसपी मेडिकल काॅलेज बीकानेर द्वारा ठेकाप्रथा के विरोध में एक बैठक अध्यक्ष सुरेन्द्र हटीला के नेतृत्व में कार्डियोलाॅजी चिकित्सालय में गुरूवार दोपहर सवा दो बजे आयोजित कि गयी । बैठक के दौरान लम्बे समय से चली आ रही ठेकाप्रथा का विरोध करते हुए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटर्स तथा मशीन विद मैन आॅपरेटर्स की वेतन विसंगतियों एवं राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसाइटी के मार्फत नियुक्ति प्राप्त करने के लिए चर्चा हूई। प्रवक्ता विनय थानवी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के अधीन कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटर्स की सेवाएं यदि आरएमआरएस से ली जाती है तो न सिर्फ वेतनविसंगति दुर होगी बल्कि कार्मिकों को जाॅब सिक्योरिटी भी मिलेगी।

बैठक में स्वास्थ्य मार्गदर्शक दीपक गौड़, प्रेम कंवर, मुमल, महावीर सिंह, आरोग्यम योजना से पुखराज शर्मा, शिव उपाध्याय, एमएनडीवाई से हरेन्द्र जयपाल, सौरभ शर्मा, अजीज, वसीम, तथा भावन कुमार आदि अनेक आॅपरेटर्स शामिल हुए।

Vinay Thanvi
8696352873

error: Content is protected !!