शिक्षकों की कमी, क्लास रूम भी नहीं, पेड़ के नीचे पढा रहे शिक्षक

फ़िरोज़ खान
बारां 2 अगस्त । शाहाबाद ब्लॉक के कस्बाथाना क्षेत्र में शिक्षा बेचारी शिक्षकों की मारी है । ऐसा ही एक ओर मामला कस्बाथाना क्षेत्र के आगर गांव के राजकिय आदर्श उच्च माध्यामिक विद्यालय में देखने को मिला है। कस्बाथाना क्षेत्र के आगर गांव के स्थानीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रधानाचार्य का पद संभाल रहे चिरोंजी लाल खान्डे ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 12वीं तक 214 छात्र है । जिन पर 18 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं । जिसमें से प्रधानाचार्य, व्याख्याता के 3 पद, वरिष्ठ अध्यापक के 2 पद लेवल सेकंड के 2 पद, लिपिक पद 1, तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक पद रिक्त हैं इस प्रकार स्वीकृत पदों मैसे 11 पद रिक्त हैं। समस्या यहां ही आके नहीं रूकती है बल्कि विद्यालय कक्षा 1 से 12वीं तक होने के बावजूद भी विद्यालय में कमरों की भी कमी है कुल विद्यालय में कमरे 7 हैं जिसके कारण शिक्षकों को बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ाना पड रहा है

error: Content is protected !!