मस्ती और धूम के बीच सावन क्विन बनी नीतू वालिया

बीकानेर। लायनेस क्लब के हरियाली तीज कार्यक्रम में सावन गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच महिलाओं ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक सीमा माथुर ने बताया कि फन, गेम्स, कैटवॉक,डांस व अनेक प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने खूब मस्ती की। मस्ती और धूम के बीच मिसेज सावन क्वीन का खिताब नीतू वालिया ने जीता। जबकि मिस सावन क्विन सानिया शर्मा बनी। रनरअप इवा रहीं। इसी तरह सावन प्रिसेंज का खिताब इशा श्रीमाली ने जीता। जबकि दूसरे स्थान पर अश्लेषा रही। नृत्य प्रतियोगिता में खुशी वालिया व दीक्षा विजेता तथा राखी-मृदुला मिश्रा उपविजेता रही। मेहन्दी प्रतियोगिता में अंकिता तथा रंगोली प्रतियोगिता में अंजलि सोनी प्रथम रही। विजेताओं को अध्यक्ष मधु खत्री,प्रीति माथुर,शैली दुग्गल,सुहानी शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर अध्यक्ष खत्री ने सभी से अगले माह दिव्यांग बच्चों के लिए होने वाले कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में मजूंषा भास्कर,सुजाता खत्री,वंदना शर्मा,सुषमा राय,बबीता जाजू,अल्का राठी,सरला श्रृंगी,सुजाता पेडिवाल,अनुराधा पारीक,शीलू शर्मा,बबीता राठी,अम्बिका सोनी,बीना राठौड़,हंसा बंसल,सीमा वालिया,रमा माथुर,नेहा शर्मा ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन गौरी अरोड़ा ने किया।

error: Content is protected !!