छात्र संघ चुनाव 31 को, डूंगर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया स्थगित

डॉ. सतीश कौशिक
बीकानेर 20 अगस्त। राज्य सरकार ने सोमवार को जोधपुर के अतिरिक्त सभी राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव 31 अगस्त को सम्पन्न करने की घोषणा कर दी है। उच्च शिक्षा (ग्रुप-4) विभाग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रकाशन 23 अगस्त तक एवं उन पर आपत्ति 24 अगस्त दोपहर एक बजे तक तथा अंतिम मतदाता सूचि का प्रकाशन 24 अगस्त को ही सायं पांच बजे तक करने का कार्यक्रम दिया है। उम्मीदवार अपना नामांकन 25 अगस्त को दोपहर तीन बजे तक भर सकते हैं तथा उन पर आपत्ति उसी दिन सायं पांच बजे तक की जा सकेगी। वैध नामांकन सूची का प्रकाशन 27 अगस्त को प्रातः दस बजे से एवं उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिये जाने का समय उसी दिन दोपहर दो बजे तक रहेगा। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूचि का प्रकाशन 27 अगस्त को ही दोपहर दो बजे से पांच बजे किया जा सकेगा। मतदान का समय 31 अगस्त को प्रातः आठ बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा तथा विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलवाने का कार्यक्रम 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से कार्य समाप्ति तक रहेगा।
डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि चुनाव की घोषणा होने की वजह से सम्पूर्ण चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न होने से विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया स्थगित रहेगी। अब कोई भी नवीन प्रवेश अथवा प्रवेश में किसी भी प्रकार का परिवर्तन आगामी आदेश तक नहीं हो सकेगा।

error: Content is protected !!