ग्रामीण क्षेत्रों में हैं अनेक प्रतिभाएं – डाॅ. विश्वनाथ

संसदीय सचिव ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
बीकानेर, 20 अगस्त। संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने सोमवार को चक 7 एसएसएम सियासर चैगान में बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से ऐसी प्रतियोगिताएं बेहद लाभदायक सिद्ध होंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से खेल अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। हमें पढ़ाई के साथ इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं हैं। इन्हें अवसर मिलें तो ये देश-विदेश में सफलता के परचम फहरा सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ खेलने का आह्वान किया तथा कहा कि हार-जीत से घबराए बिना, सदैव जीवन में आगे बढ़ने के प्रयास करते रहें।
इस दौरान सरपंच इशाक खान, महेन्द्र कुलचानिया एवं सतपाल मेघवाल, संसदीय सचिव के प्रवक्ता राकेश सहोत्रा, प्रशांत सियाग, लाजपत विश्नोई, सतनाम चंद, सुरेश गेदर, सुभान खान, प्रकाश जांगू, ओमप्रकाश यादव, पूर्णराम मेघवाल, हनुमान सिंह, मनसाराम, मालूराम, पुनूखां, मिस्त्री नानूराम आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 9 पीएचडी एवं 26 बीएलडी के बीच हुआ, जिसमें 9 पीएसडी ने जीत हासिल कर ली। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं।

ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए संसदीय सचिव
इसके बाद संसदीय सचिव ने कालूवाला, सिसाड़ा, 24 बीडी, 20 केवाईडी, 11 केवाईडी आदि चकों का दौरा करते हुए ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। डाॅ. मेघवाल ने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के सर्वांगीण विकास को ध्यान रखते हुए ऐतिहासिक योजनाएं लागू की गई हैं। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका लाभ मिले, इसके लिए ग्रामीण जनप्रतिनिधि भी प्रयास करें।

error: Content is protected !!