वार्ड नम्बर 15 एवं 16 में आयोजित चौक में चौपाल कार्यक्रम के तहत बोले वक्ता
बीकानेर, चौक में चौपाल पर बीकानेर के हाल पर बात करे नई राह चुने विषय पर बुधवार सांय 6 बजे नगर निगम के वार्ड नम्बर 15 एवं 16 का जनसंवाद कार्यक्रम भैरू भवन में आयोजित हुआ। स्थानीय निवासियों ने भंवर पुरोहित के समक्ष अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याएँ रखते हुए बताया कि यहाँ आवारा पशुओं का आतंक एवं अर्द्धरात्री से असमाजिक तत्वों द्वारा जुआ खेला जाता है, जिन पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है। इसके अलावा वार्ड के प्रबुद्ध लोगों ने ईसीबी कॉलेज कार्मिकां को सरकार द्वारा बेरोजगार किये जाने पर रोष प्रकट किया । रामदास ओझा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि बीकानेर शहर की राजनीति में अब जनसंघर्ष से जुडे व्यक्तियों कि आवश्यकता है। सुरजकरण ओझा, किसन ओझा, गोपाल आचार्य, प्रहलाद ओझा, किशोर व्यास, शिवदत्त ओझा, हेमंत सेवग, राजा सांखी आदि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बीकानेर शहर कि तमाम समस्याओं का समाधान अब राजनीतिक विकल्प से ही संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदास ओझा ने कि, रत्ना महाराज, शंकर पुरोहित एवं परमानंद ओझा मंच पर आसीन रहे, मंच संचालन राजा सांखी ने किया।
भंवर पुरोहित ने क्षेत्र के लोगों कि समस्याएँ सुनने पश्चात कहा कि बीकानेर शहर में पिछले चार दशकों में विकास हुआ है लेकिन पूर्ण विकास नहीं हुआ स्थानीय नागरिकों की तमाम समस्याओं को लोकतांत्रिक तरिके से दुर करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।