सेना भर्ती रैली में मंगलवार को 320 अभ्यर्थी हुए पास

बीकानेर, 28 अगस्त । स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली में मगलवार को कुल 4 हजार 528 युवा ने दौड़ के लिए पंजीकरण करवाया, जिसमें से 3 हजार 899 ने दौड़ लगाई ।
भर्ती कार्यालय झुंझुनूं के निदेशक संदीप भारद्वाज ने बताया कि दौड़ में जिला बीकानेर की तहसील नोखा और श्रीडूंगरगढ़ के अभ्यर्थियों ने भाग लिया ।
उन्होंने बताया कि दौड़ और मेडिकल में 320 अभ्यर्थी पास हुए है । इसके अलावा सोमवार को हुई दौड़ के श्रीगंगानगर के 320 अभ्यर्थी मेडिकल में पास हुए।

error: Content is protected !!