इनरव्हील क्लब अन्ता ने बांटे स्कूल बेग

अन्ता:- इनरव्हील क्लब अन्ता ने समीपस्थ गांव बालदडा में आंगन बाड़ी केंद्र के नन्ने मुन्ने बच्चो को स्कूल बेग एवं बिस्किट और टॉफियां वितरित की | केंद्र पहुँचने पर आंगनबाड़ी संचालिका रेशमा बानो ने क्लब सदस्याओं का स्वागत किया |इस अवसर पर बोलते हुये क्लब अध्यक्ष श्रीमती अंजुम अशफाक ने कहा की यह हम सब की जिम्मेदारी हे की देश में शिक्षा को बढावा देने में मदद करनी चाहिए ,ग्रामीण बालक बालिकावो को पाठ्य सामग्री इत्यादि देने से इनका केन्द्रों पर आने का रुझान बढता हे ,इनरव्हील क्लब अन्ता विगत कई वर्षों से अन्ता और आसपास के क्षेत्र में समाज सेवा के कई कार्य अंजाम देता रहा हे और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा |
क्लब कोषाध्यक्ष श्रीमती पूनम हाडा ने समाज के हर तबके को आगे आकार समाज सेवा के कार्यों में अपनी भागीदारी निभाने का अनुरोध किया वही क्लब सदस्य प्रेमलता खत्री ने केंद्र के बच्चो को दादी माँ की कहानिया सुना कर शिक्षा के महत्व को समझाया | बालदडा सरपंच विनोद पंकज ने क्लब का धन्यवाद दिया |

इस अवसर पर क्लब सदस्य संतोष चोधरी ,ममता महावर ,मंजुला हंसदा मोजूद रही |

error: Content is protected !!