बजट घोषणाओं के कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश

बीकानेर, 29 अगस्त। बजट घोषणाओं की क्रियान्वति को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक ली। देवड़ा ने कहा कि सभी विभाग अपने यहां बजट घोषणों की क्रियान्वति को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के तहत जो कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं उनकी पूर्णता में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यों में तेजी लाई जाए।
बैठक में बताया गया कि बीछवाल बॉयोलॉजिकल पार्क की चारदीवारी निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी विंग व जनाना अस्पताल में नवीन निर्माण कार्य स्टॉफ र्क्वाटर, कैथ लैब के निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में बीकानेर उपखंड अधिकारी मोनिका बलारा, अधीक्षण अभियंता बंसत कुमार आचार्य, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक आर के सेठिया, जिला रसद अधिकारी गौतमचंद जैन, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद सुरेश खत्राी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
——
छात्रासंघ चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
बीकानेर, 29 अगस्त। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में 31 अगस्त को छात्रासंघ के विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था संधारण करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।
जिला मजिस्टेªट डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) को बीकानेर शहरी क्षेत्रा के लिए तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) जिले के ग्रामीण क्षेत्रा में छात्रासंघ चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के प्रभारी मजिस्ट्रेट रहेंगे।
उन्होंने बताया कि बीकानेर उपखंड मजिस्ट्रेट मोनिका बलारा को राजकीय डूंगर महाविद्यालय, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, राजकीय विधि महाविद्यालय, बीजेएस रामपुरिया विधि महाविद्यालय के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। तहसीलदार बीकानेर को धन्नाराम गोदारा को नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय, बेसिक महाविद्यालय तथा बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय तथा राजकीय महारानी सुदर्शना महाविद्यालय, नायब तहसीलदार बीकानेर जयदीप मित्तल को जैन पीजी कॉलेज, जैन कन्या महाविद्यालय, सेठ रावतमल बोथरा गर्ल्स कॉलेज, ज्ञान विधि महाविद्यालय, उप पंजीयक प्रथम सत्यनारायण सुथार को बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज, तहसीलदार सुमित्रा विश्नोई को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, नगर निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद को वेटरनरी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, कृषि महाविद्यालय के लिए, नोखा के उपखंड मजिस्टेªट श्योराम वर्मा को एम एल बी राजकीय महाविद्यालय नोखा व श्री जैन आदर्श कन्या महाविद्यालय, उपखंड मजिस्ट्रेट लूणकरनसर कैलाशचंद्र मीणा को राजकीय महाविद्यालय लूणकरनसर व बालाजी डिग्री कॉलेज, खाजूवाला उपखंड मजिस्टेªट रमेश देव को राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला व जगदम्बा महाविद्यालय, कोलायत मजिस्ट्रेट रतन कुमार को आदेश महाविद्यालय कोलायत व बज्जू तहसीलदार गजेन्द्र नैण को एमडी कॉलेज बज्जू व प्रणयराज डिग्री कॉलेज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। डॉ गुप्ता ने बताया कि सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था का संधारण करने तथा सम्बंधित पुलिस अधिकारियों के साथ महाविद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!