23 दिनों से बगैर थानेदार के चल रहा है पुष्कर पुलिस थाना

चार्ज संभाल रहे एएसआई भी कल हो रहे है रिटायर ••••*

◆ *देशी विदेशी सैलानियों के चलते राज्य के अति महत्वपूर्ण थानों में से एक है पुष्कर थाना , थानाधिकारी के अभाव में पुलिसकर्मी भी बरत रहे है लापरवाही •••*

राकेश भट्ट
धार्मिक नगरी पुष्कर वैसे तो अपने आप मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक विशिष्ठ पहचान रखता है साथ ही साथ यहां हर रोज आने वाले देशी विदेशी सैलानियों के चलते भी पुष्कर पुलिस थाने का नाम राज्य के अति महत्वपूर्ण थानों में आता है । खास बात यह है कि पुष्कर का नाम कई आतंकी संगठनों की हिट लिस्ट में भी शुमार है । इतना सब कुछ होने के बावजूद पुष्कर जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र का पुलिस थाना बीते 23 दिनों से बगैर थानेदार के ही संचालित किया जा रहा है । और तो और वर्तमान में जो एसआई हरजी राम थाने का जिम्मा संभाल रहे है वह भी कल 31 अगस्त को रिटायर होने जा रहे है ।

आपको बता दें कि बीते दो दशकों में शायद यह पहला अवसर है जब पुष्कर थाना बगैर थानेदार के ही अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के भरोसे संचालित हो रहा है । यही वजह है कि अब थाने में तैनात बाकी पुलिसकर्मी भी मनमर्जी से ड्यूटी कर रहे है । नगर में रोजाना होने वाली गश्त में भी कमी आई है । पुलिस थाने की सरकारी जीप के शहर में लगने वाले चक्कर भी लगभग खत्म से हो गए है । कुल मिलाकर थाना प्रभारी के बगैर यहां काम मे भी शिथिलता आने लगी है और कई मामलों की जांच में भी देरी हो रही है ।

*जल्द होगी थाना प्रभारी की नियुक्ति – राजेश सिंह , एस पी अजमेर •••*
इस मामले में मैंने जब अजमेर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने भी माना कि थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में थाने के कामकाज पर गहरा असर पड़ रहा है । यही वजह है कि आने वाले 2, 3 दिनों में ही उनके द्वारा अजमेर शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों के थाना प्रभारियों को नियुक्त करने की एक लिस्ट जारी की जा रही है । उसमे पुष्कर थानाप्रभारी की भी नियुक्ति की जाएगी । एस पी राजेश सिंह की माने तो जल्द ही पुष्कर को एक ईमानदार और सरल स्वभाव का थानेदार मिलने जा रहा है । अब देखना यह है कि भगवान ब्रम्हा जी की नगरी की सेवा करने का अवसर किस पुलिस अधिकारी को मिलता है । फिलहाल सभी को थाना प्रभारी का इंतजार है ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171060*

error: Content is protected !!